Bhanupratappur Collector संगवारीऔर युवा मतदान कर्मिंकों के प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Bhanupratappur Collector

Bhanupratappur Collector निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को प्रशिक्षण में सीखें और गंभीरता के साथ कार्य करें- कलेक्टर

 

Bhanupratappur Collector भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर अभिजीत सिंह ने आज भानुप्रतापपुर विधानसभा के तहसील भानुप्रतापपुर एवं दुर्गुकोंदल के प्रथम चरण के मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण केंद्र सेंट जोसफ स्कूल पंहुचकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया। आज भानुप्रतापपुर एवं दुर्गुकोंदल के सभी संगवारी मतदान केंद्रों के महिला कर्मचारियों का एवं युवा मतदान केंद्र के मतदान कर्मिकों का प्रशिक्षण के साथ साथ सभी सेक्टर अधिकारियों का भी प्रशिक्षण था।

आज के प्रशिक्षण केंद्र में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने प्रत्येक कक्ष में जाकर प्रशिक्षण ले रहे मतदान कर्मिकों से निर्वाचन प्रक्रिया से ंसबंधित सवाल किये और उनका उत्तर पूछा । उन्होने मतदान दिवस को कैसे मतदान दल का कार्य होता है उन बारिकियों पर प्रकाश डालते हूए कहा कि निर्वाचन अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है इसे सभी पूर्ण निष्ठा एवं गंभीरता के साथ करें।

मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के समय माक पोल से वास्तविक मतदान एवं मतदान समाप्ति उपरांत पीठासीन अधिकारी का दायित्व क्या होता है और उनके साथ अन्य मतदान अधिकारी 1,2 एवं 3 को किन किन दायित्वों को करना है इन सबकी जानकारी सभी दल के सदस्यों को होनी जरूरी है।

Bhanupratappur Collector निर्वाचन में किसी भी तरह की त्रुटि की संभावना न रहे क्योंकि आयोग के निर्देशानुसार ही समय समय पर सभी कार्यों को किया जाना है। उन्होने संगवारी महिला मतदान दलों को खासतौर से कहा कि जो लोग प्रथम बार मतदान दल में है वो अच्छे से प्रशिक्षण में सारी प्रक्रिया को जाने और ईव्हीएम को संचालित करके देखें।

आज सेक्टर अधिकारी के प्रशिक्षण में कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने अपने मतदान केंद्रों का एक बार भ्रमण कर ले। मतदान केंद्रों में बुनियादी आवश्यक सुविधा को देख लें । बिजली ,पानी, शौचालय रैम्प आदि सभी मतदान केंद्रों में अनिवार्य रूप से हो।

साथ ही साथ सभी सेक्टर अधिकारी मतदान दिवस को जो प्रपत्रों में जानकारी दी जानी है उसका भी एक बार अवलोकन करें कही कोई शंका हो तो प्रशिक्षण कक्ष में ही उसका समाधान करें। लोकसभा चुनाव के लिए भानुप्रतापपुर विधानसभा में कुल 266 मतदान केंद्र है जिसमें से 10 संगवारी,5 युवा मतदान केंद्र एवं 1 दिव्यांग मतदान केंद्र है।

 

Guava compensation scam ईडी ने अमरूद मुआवजा घोटाले में नकदी जब्त की 3.89 करोड़

Bhanupratappur Collector  प्रथम चरण का प्रशिक्षण विधानसभा के दो जगहों भानुप्रतापपुर एवं चारामा में 27 से 29 मार्च तक हुआ। आज के प्रशिक्षण में एसडीएम और एआरओ आस्था राजपूत,तहसीलदार भानुप्रतापपुर सुरेंद्र उर्वशा, उमाकांत जायसवाल, सीईओ जनपद अशोक कुमार ठाकुर, सुरेंद्र बंजारे बीईओ सदे सिंह कोमरे, एस.पी.कोसरे, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेश्वर सिंह ठाकुर मण्डल संयोजक श्वेता साहू, ब्लाक मास्टर ट्रेनर्स नुमेश सोनी, ,हेमंत श्रीवास्तव, संजय वस्त्रकार,नितिन ध्रुव,मनोज चौहान , बाबूलाल कोमरे के साथ साथ सभी संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU