कोल कारोबारियों के ठिकानो पर GST टीम की कार्रवाई

विनोद कुशवाहा:

बिलासपुर: जिले में बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी लगातार जारी है… स्टेट जीएसटी की टीमें आज भी विनोद जैन, प्रशांत जैन और प्रवीण झा से जुड़े कोल कारोबार के कई ठिकानों पर जांच में जुटी हुई है.

टीम ने विनोद जैन की महावीर कोल वॉशरी, प्रवीण झा के फील ग्रुप और प्रशांत जैन के पारस पावर ग्रुप के दफ्तरों और कोल वॉशरी समेत कई ठिकानों में दबिश दी है… यह कार्रवाई सिर्फ बिलासपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि रायगढ़, बलौदा बाजार और अन्य जिलों में भी एक साथ जारी है… इसी बीच इस मामले में एक अहम जानकारी सामने आई है.

जिन कारोबारियों के यहां छापेमारी हो रही है… उनका संबंध जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन से है… कोयला कारोबारी विनोद जैन, अंकिता के पति विक्की जैन के पिता हैं… जबकि प्रशांत जैन विक्की के कज़िन ब्रदर हैं. सूत्रों के अनुसार, कोयला कारोबार से जुड़े वित्तीय लेन-देन और स्टॉक में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद जीएसटी टीमों ने यह कार्रवाई शुरू की.

जीएसटी अधिकारी डिजिटल और फिजिकल फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की गहन जांच कर रहे हैं… जानकारी मिली है कि महावीर कोल वॉशरीज प्राइवेट लिमिटेड ने जांच के दौरान करोड़ों रुपए सरेंडर किए हैं. जीएसटी की इस कार्रवाई का दूसरा बड़ा फोकस प्रवीण झा और उनकी कोलवाशरी यूनिटें बनीं। टीम ने रायगढ़ और घुटकू स्थित फिल कंपनी की वाशरियों में डिजिटल व भौतिक दस्तावेजों की जांच शुरू की। वहीं व्यापार विहार, श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित उनके ऑफिस पर टीम पहुंची, लेकिन वह बंद मिला। इसके बाद हंसा विहार स्थित फिल कंपनी के दूसरे कार्यालय में दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।


सूत्रों के अनुसार, विभाग को अब तक मिले रिकॉर्ड्स में कई ऐसे वित्तीय दस्तावेज शामिल हैं जिनका सत्यापन जरूरी माना गया है। कार्रवाई देर रात तक जारी रहने की संभावना है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *