GST बचत उत्सव: महापौर रामू रोहरा ने व्यवसायियों और उपभोक्ताओं से की सीधी बात

महापौर श्री रोहरा ने आज विंध्यवासिनी मंदिर से घड़ी चौक तक विभिन्न दुकानों और व्यापार प्रतिष्ठानों में पहुंचकर जीएसटी दरों में कमी से उपलब्ध वस्तुओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए बताया कि मोदी सरकार द्वारा लागू जीएसटी सुधारों ने व्यापार जगत, उपभोक्ताओं और संपूर्ण अर्थव्यवस्था को नई दिशा और गति प्रदान की है।

उन्होंने कहा –

“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए जीएसटी सुधारों से जहां व्यापार जगत को मजबूती मिली है, वहीं उपभोक्ताओं के लिए वस्तुएं और भी अधिक किफायती हुई हैं। यह सुधार देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।”

इस अवसर पर व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने भी इस पहल का हृदय से स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे सुधारों से कारोबार सुगम और पारदर्शी हुआ है।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री महेन्द्र पंडित, मंडल अध्यक्ष पवन साहू, नगर निगम के पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने आमजन से संवाद कर जीएसटी सुधारों से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *