जीएसटी की दरों में भारी कटौती को लेकर धमतरी नगर निगम की सामान्य सभा में अभिनंदन प्रस्ताव पारित

:रौनक ठाकुर:

धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नगर निगम धमतरी की विशेष सामान्य सभा की बैठक में भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में भारी कटौती किए जाने के संबंध में सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पूरे छत्तीसगढ़ में धमतरी नगर निगमपहला नगर निगम बन गया है इस तरह का प्रस्ताव पारित किया गया।


नगर निगम की स्पीकर कौशल्या देवांगन की अध्यक्षता सामान्य सभा की विशेष बैठक बुधवार को शाम 4:00 बजे आयोजित की गई बैठक के प्रारंभ में राष्ट्रगान और छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत का गायन किया गया।स्पीकर ने महापौर को प्रस्ताव रखना की अनुमति दी।विशेष सामान्य सभा की बैठक में महापौर रामू रोहरा ने भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में भारी कटौती किए जाने की संबंध में अभिनंदन प्रस्ताव रखते हुए कहा किदेश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेत्तृव में भारत सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी द्वारा जी.एस.टी. की दरों में भारी कटौती एवं सुधार करते हुए मध्यम एवं जन सामान्य वर्ग को बहुत बड़ा उपहार दिया गया है।

यह NEXT-GEN GST REFORM किसानों के लिए भी बड़ा तोहफा है। सभी देशवासी प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन कर रहे है।इस ऐतिहासिक जी.एस.टी. सुधार के कारण कर ढ़ाचे का सरलीकरण हुआ है, जिससे व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए कर अनुपालन आसान हो गया। कर विवादों में कमी और प्रशासनिक प्रक्रिया सुगम होगीआम उपभोक्ताओं के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं अधिक सस्ती होगी। घरेलु खर्च कम होगा और मध्यम वर्ग को अधिक राहत मिलेगा।

स्वास्थ्य और जीवन बीमा में कर समाप्त करने और जीवन रक्षक दवाएँ, चिकित्सा उपकरण कर को भी शून्य तक कर देने से सब को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का लक्ष्य पाना आसान होगा। शिक्षा सामाग्रियों को भी जी.एस.टी. से मुक्त किया गया है, जिससे छात्रों और अभिभावको को लाभ होगा। शिक्षा तक सबकी पहुंच आसान होगी. कृषि उपकरणों पर कम टैक्स से किसानो की लागत कम होगी और कृषि क्षेत्र को और बढ़ावा मिलेगा।इस क्रांतिकारी सुधार से आम आदमी, किसानो, छात्रो, लघु और मध्यम उद्योगो को अत्यधिक लाभहोगा। इससे “विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि होगी।

अतः जी.एस.टी. की दरों में इस ऐतिहासिक सुधार हेतु नगर पालिक निगम का विशेष सत्र बुलाया जाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय हेतु अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया जाना एवं उसकी प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय तथा केन्द्रीय कार्यालय को प्रेषित किया जाना है।उपरोक्तानुसार जी.एस.टी. की दरो में भारी कटौती एवं सुधार किये जाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन प्रस्ताव पारित किये जाने अनुमोदन हेतु प्रकरण प्रस्तुत है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग जीएसटी को गब्बर से टैक्स कहते थे आज उन्हें समझ में आ रहा है कि जीएसटी की दरों में कटौती करने से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी में जो भी बदलाव किए हैं वह सब अर्थव्यवस्था की दशा में ले जाने वाला बड़ा कदम है इसमें संदेह नहीं है कि सब बड़े फैसले लेने की क्षमता नरेंद्र मोदी के अलावा और किसी में नहीं है ।

कांग्रेस भी सकते में आ गई है कि जीएसटी में इतने बड़े बदलाव कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि पहले देश में 17 प्रकार के टैक्स लगते थे इससे व्यापारी भी परेशान रहते थे ।जीएसटी ने एक देश एक कर प्रणाली लाने का काम किया अगर मोदी जी नहीं होते तो ऐसा फैसला करने का साहस कोई और नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जीएसटी कि दरों में भारी कटौती से सभी वर्गों को फायदा होगा और इसका परिणाम 22 सितंबर से देखने को मिलेगा।कितना फायदा होगा।


सत्र का मुख्य बिंदु “जीएसटी रिफॉर्म” रहा, जिस पर सभी पार्षदों ने गहन विचार-विमर्श किया। अंततः सर्वसम्मति से नगर पालिक निगम ने जीएसटी सुधार का स्वागत करते हुए प्रस्ताव पारित किया। इस सुधार को नगर निकायों एवं आम नागरिकों के हित में ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए पार्षदों ने इसे विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद एवं आभार पत्र सौंपा जाए। इसके तहत निगम की ओर से विशेष आभार पत्र तैयार किया गया, जिसे सामान्य सभा की सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस पत्र में प्रधानमंत्री द्वारा देशहित एवं आमजनहित में किए जा रहे सुधारों की सराहना की गई है।


सामान्य सभा में पार्षदों ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होगी और नगर के विकास कार्यों को गति मिलेगी। बैठक के दौरान अन्य आवश्यक विषयों पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को कार्ययोजना अनुसार शीघ्र कार्रवाई करने निर्देश दिए गए।इस अवसर पर महापौर, सभापति, पार्षदगण, आयुक्त सहित नगर निगम के सभी विभाग प्रमुख एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


विशेष सामान्य सभा की बैठक कांग्रेस की अनुपस्थिति पर महापौर ने कारी नाराजगी जाहिर करते कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती का लाभ कांग्रेसी भी उठेंगे मगर आज की बैठक में शामिल न होकर कांग्रेस नया दर्शा दिया कि जनहित के कार्यों से उन्हें कोई सरोकार नहीं है अब जनता उनसे सवाल करेगी। ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऊंची मानसिकता का पता इसी से पता चल गया कि ऐसे महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेना भी जरूरी नहीं समझ।


सामान्य सभा की बैठक के अंत में देश के जाने-माने हास्य कवि सुरजीत नवदीप तथा नगर पालिका धमतरी के पूर्व अध्यक्ष के के ढांड को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि सुरजीत नवदीप की कविताओं से देश में धमतरी की अलग पहचान थी उनके निधन से साहित्य जगत को अपूर्ण क्षति हुई हैमहापौर ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। अंत में 2 मिनट का मौन धारण का श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *