28 दिसंबर से गूंजेगा भव्य श्रीराम कथा…हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि कथा व्यास के रूप में सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति के अद्वितीय व्याख्याकार, अनंत श्री विभूषित परम पूज्य श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी डॉ. राघवाचार्य जी महाराज उपस्थित रहेंगे। वे श्रीधाम पीठाधीश्वर एवं श्रीराम लला सेवा सदन, रामकोट अयोध्या के अधिष्ठाता हैं।

उन्होंने बताया कि आयोजन में देशभर के कई प्रतिष्ठित विद्वान, धर्माचार्य, संत, महंत और कथावाचक भी शामिल होंगे।

प्रतिदिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

उपाध्याय ने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। वहीं भव्य शोभायात्रा में एक लाख से अधिक भक्तों के शामिल होने का अनुमान है।

हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पों की वर्षा

आयोजन का मुख्य आकर्षण 28 दिसंबर को निकाली जाने वाली भव्य कलश यात्रा होगी।
सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने वाली यह शोभायात्रा 11,111 माताओं–बहनों की सहभागिता के साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों की टोली के साथ निकलेगी। इस दौरान हेलीकॉप्टर से भक्तों पर पुष्पवर्षा की जाएगी, जो पूरे आयोजन को अलौकिक स्वरूप प्रदान करेगी।

सनातन उत्सव मेला भी लगेगा

आयोजन के साथ ही सनातन उत्सव मेला भी लगाया जाएगा जिसमें—

  • 25 बड़े झूले
  • सैकड़ों दुकानें
  • 51000 पौधों का निःशुल्क वितरण
  • निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

का आयोजन किया जाएगा। उद्देश्य यह है कि भक्त कथा श्रवण के साथ-साथ आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का भी आनंद ले सकें।

पत्रकार वार्ता में कई गणमान्य उपस्थित

पत्रकार वार्ता के दौरान अश्वनी वर्मा, रेखराम, दीपक गुप्ता, शत्रुघ्न साहू, उमेश निर्मलकर, राहुल, गौरव यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *