2022 Grand procession : व्यास पूर्णिमा पर बाजे गाजे के साथ निकली गई भव्य शोभा यात्रा

Grand procession

Grand procession : भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़

Grand procession :  सक्ती। भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के द्वारा व्यास पूर्णिमा पर भव्य शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ हटरी धर्मशाला से प्रारंभ होकर भ्रमण करते हुए मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत पुन:आयोजन स्थल अग्रसेन धर्मशाला पहुंची।

Grand procession : तत्पश्चात गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ अभ्यागत भागवत प्रवाह अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा रूपक शर्मा नगर निरीक्षक रमेश अग्रवाल अध्यक्ष एकता पत्रकार संघ, रामनारायण गौतम अध्यक्ष पत्रकार संघ सक्ती, तपेश शर्मा सचिव पत्रकार संघ संरक्षक चितरंजय पटेल अधिवक्ता, सचिव हेमलाल जायसवाल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण चंद्रा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Grand procession : पश्चात महोत्सव में 5 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार किया गया आचार्य राजेंद्र शर्मा के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव को एक नया रूप देते हुए ऐसे लोगों को सम्मान किया गया जो अपने माता-पिता की सेवा करते हुए पूरी जीवन उन्हीं में लगा दिया और अपना शादी ब्याह भी नहीं किया !

वहीं 109 वर्ष के बुजुर्ग का आचार्य राजेंद्र शर्मा सहित भागवत सेवा संस्थान के नारी शक्ति सदस्यों के द्वारा श्रीफल वस्त्र भेंट कर उनका चरण छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मान, युवा, नारी शक्ति, वरिष्ठ जन अभिनंदन, विशिष्ट अलंकरण समारोह में विशिष्ठजनों का सम्मान किया गया।

उद्बोधन के क्रम में आचार्य देवकृष्ण ने भागवत प्रवाह अध्यात्मिक संस्थान के प्रारंभ से आज तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए आगे की योजनाओं से समाज से जुड़ने का आग्रह किया।

सचिव हेमलाल जायसवाल ने भागवत प्रवाह कार्य वृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रामअवतार अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण पर बल देते हुए भागवत प्रवाह के कार्यों को सराहा।

also read : Inspiration सिंगल फीमेल रॉक स्टार हैं अक्षरा सिंह से लोगों लेनी चाहिये को प्रेरणा : रजनीश मिश्रा

द्वितीय सत्र में मंत्रोच्चार के साथ गोविंद जी बांके बिहारी का संगीतमय अभिषेक किया गया। व्यास पूजन के पलों में गुरु आचार्य राजेंद्र शर्मा एवं गुरु माता का शिष्यों द्वारा तिलक चंदन लगाकर पूजा अर्चना कर उन्हें भेंट दिया गया साथ ही भाव अभिव्यक्ति के साथ आचार्य देवकृष्ण का भी गुरु पूजन किया गया।

उद्बोधन व आशीर्वचन के साथ समापन पर भारत माता की आरती के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से टी आर जायसवाल पूर्व रेंजर के सौजन्य से 1000 आंवला, बेल,आम, बहेड़ा जैसे फलदार व औषधीय पौधों का वितरण किया गया।

भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान के संरक्षक चितरंजय पटेल ने बताया कि आचार्य द्वय के द्वारा अपनापन व अपनत्व भाव से जिस तरह से भागवत कथा के साथ सामाजिक सरोकार को आत्मसात किया गया है वह प्रशंसनीय होने के साथ ही अनुकरणीय है।

संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र शर्मा ने व्यास पूजन के पलों में गुरु पूजन के साथ सामाजिक सरोकार के तहत समाज के विशिष्टजनों का सम्मान को आज की आवश्यकता बताते हुए मंच से लोगों को विशिष्ट अलंकरण से सम्मानित किया।

इस अवसर पर चंद्रपुर पदयात्रा समिति सक्ती के पदाधिकारी श्याम अग्रवाल, हेमंत देवांगन, कोंडके मौर्य, ओमप्रकाश वैष्णव, प्रगतिशील सतनामी समाज के मीडिया प्रभारी योम लहरें सुरेश कसेरा सोनू देवांगन राजीव अग्रवाल, महेंद्र गबेल, दिनेश साहू, राकेश टंडन, हुतासन देवांगन, ललित जायसवाल एवम् साथियों को उनके अनवरत मुक्ति धाम व स्वर्ग रथ के रख रखाव, सेवा व संचालन के लिए भागवत प्रवाह संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया । साथ ही चंद्रपुर पदयात्रा समिति के साथियों ने चितरंजय पटेल अधिवक्ता के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई दी गई।

आचार्य राजेंद्र शर्मा के गरिमामय उपस्थिति व आचार्य देवकृष्ण के मार्गदर्शन सान्निध्य में आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव में छत्तीसगढ़ उड़ीसा से भागवत प्रवाह के कार्यकर्ता शामिल हुए !

also read : https://jandhara24.com/news/106250/rtos-action-on-shriram-transport-company-license-suspended-for-selling-tax-due-vehicles/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU