कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के स्वागत में उमड़ा सरगुजा…हुआ भव्य ऐतिहासिक अभिनंदन

स्वागत का सिलसिला सरगुजा सीमा से लगे गांव तारा से शुरू हुआ जो डांडगाँव, उदयपुर, नावापारा, लखनपुर, लहपटरा, मेंड़्रा कलां, भिट्ठीकलां, बिलासपुर चौक, हनुमान मंदिर चौक, हॉस्पिटल चौक, अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, सदर रोड, महामाया चौक,  संगम चौक, देवीगंज रोड, विवेकानंद घड़ी चौक होते हुए भाजपा कार्यालय संकल्प भवन पहुंच कर समाप्त हुआ.

रास्ते भर मंत्री राजेश अग्रवाल को बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने फूल माला, पटाखों तथा ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. कई जगहों पर मंत्री अग्रवाल को लड्डुओं से तौला गया वहीं ब्राम्हणों द्वारा स्वस्ति वाचन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया.

स्वागत समारोह के बाद कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होने इस उपलब्धि को सरगुजा की आम जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित किया. मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आपके आशीर्वाद से ही मैं विधायक बना और अब आपके आशीर्वाद से ही मुझे मंत्री पद की महत्वपूर्ण जवाबदारी मिली है. मैं आम जनता की भलाई के लिए 24 घंटे काम करूंगा, आम जनता की सेवा ही मेरा संकल्प है.

भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व तथा विधायक प्रबोध मिंज, विधायक रामकुमार टोप्पो, गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर की उपस्थिति में बीजेपी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के हुजूम ने केबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल का एतिहासिक स्वागत कर इसे अविस्मरणीय बना दिया.

भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने मंत्री राजेश अग्रवाल को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा सरगुजा का यह स्वर्णिम काल है जहां एक सांसद, तीन विधायक, एक मंडल तथा एक आयोग के अध्यक्ष के बाद अब एक केबिनेट मंत्री भी सरगुजा से भाजपा ने दे दिया है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की महत्वपूर्ण जवाबदारी अब हम पर है.

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी ने तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *