**सरजूनी में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन – 1 जनवरी से 9 जनवरी तक कलश यात्रा और हवन के साथ समापन**

शक्ति l शक्तिनगर के समीप ग्राम सरजूनी मैं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, 1 जनवरी से 9 जनवरी तक किया जा रहा है l इस सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ 1 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से भव्य कलश यात्रा के साथ होगी l कलश यात्रा में, आसपास के ग्रामों के अनेक श्रद्धालु भाग लेंगे l यज्ञ शुभारंभ के अवसर पर जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े , विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी, तथा उनके कर कमलो से वेद मन्त्रोंचार के साथ ग्राम देवता ठाकुर देव की मूर्ति का अनावरण, भी किया जाएगा l

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज होंगे l 2 जनवरी को, वेदियों की प्रतिष्ठा तथा भागवत कथा महात्मय — गोकर्ण की कथा , 3 जनवरी को भगवान नारायण के 24 अवतार तथा राजा परीक्षित को श्राप, एवं ध्रुव चरित्र, 4 जनवरी को जड़ भरत चरित्र एवं दक्ष यज्ञ, 5 जनवरी को वामन अवतार श्री राम चरित्र , एवं श्री कृष्ण प्राकट्य एवं नंद उत्सव की कथा,, 6 जनवरी को बाल लीलाएं , गोवर्धन पूजा एवं महारास की कथा, 7 जनवरी को गोपी उद्धव संवाद एवं रुक्मणी श्री कृष्ण विवाह उत्सव, 8 जनवरी को सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष के साथ भागवत धर्म का उपदेश l
9 जनवरी को हवन सहस्त्र धारा , चढ़ाहोत्तरी एवं भंडारा के साथ यज्ञ का विराम होगा l

श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन कर्ता, श्रीमती पूर्णा दीनदयाल गबेल द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा अमृत रसपान , तथा अक्षय पुण्य के साथ, सत्संग लाभ की अपील की गई है l

Related News

Related News