रिमोट कंट्रोल सरकार बनकर रह गई छत्तीसगढ़ में सरकार: विकास उपाध्याय

जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पूरे जिले में मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन करना है और इसके लिए सभी मंडलों में योग्य और निर्भीक जुझारू तथा सर्वमान्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही मौका दिया जाएगा और जिसे भी मंडल अध्यक्ष बनाया जाएगा पूरे मंडल के कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे साथ ही साथ विकास उपाध्याय ने कहा कि वैसे तो कांग्रेस का सिपाही भाजपा के नापाक इरादों से डरने वाला नहीं है भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं चला पा रही है. लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि प्रदेश सरकार को खींच कौन रहा है यह रिमोट कंट्रोल सरकार बनकर रह गई है.

आम जनता ने इन्हें जी उम्मीद के साथ सत्ता सौंप थी वह धराशाई हो गई है कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनहित के मामलों को उचित जगह पर लगातार उठाते रहना है तथा जनता के काम एवं जनता से संपर्क निरंतर बना रहे इस बात को विशेष रूप से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता समझ लें.

बैठक को पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने जिले के सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आपस के मतभेद बुलाकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना है तथा जनता को भाजपा की नाकामी को बताना है मंडल कमेटी का गठन भी आप लोगों के बीच से ही तय किया जाना है साथ ही साथ ऐसे व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष के रूप में कार्यकर्ता चयनित करें जिसके नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कार्य करना चाहते हो साथ ही साथ उसे नाम पर सभी एक राय हो.

बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बेमेतरा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओ को भाजपा के दबाव और डर के आगे झुकना नहीं है कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भाजपा के सौ सौ कार्यकर्ताओं पर भारी है हमारे कार्यकर्ता जनता से सीधे जुड़े हुए हैं जन समस्याओं को हमें सामने लाना है साथ ही साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा उठाएं जनमानस की समस्याओं को सामने लाएं और उन्हें हल करने का भर्षक प्रयास करें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अगर किसी भी काम में कोई अड़चन आती है अथवा भाजपा के द्वारा काम में रुकावट की जाती है तो उसे जिला फोरम में बताएं पूरे जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर उन समस्या का निराकरण कराएंगे.

बैठक में ललित विश्वकर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा लुकेश वर्मा राम बिहारी राजपूत जितेंद्र उपाध्याय जोगिंदर छाबड़ा शत्रुघ्न साहू नवाज खान हीरा देवी वर्मा विजय बघेल चंद्र प्रकाश साहू सुरेंद्र तिवारी अवनीश राघव ओम दाऊ हरीश साहू शशिप्रभा गायकवाड सुशीला जोशी रवि परगनिया कविता साहू नवीन ताम्रकार रीता पांडे रश्मि मिश्रा रूबी सलूजा रीना साहू मिथिलेश वर्मा शुभम वर्मा दीपक दिनकर मनोज शर्मा राम ठाकुर प्रवीण शर्मा विवेक सिंह राजपूत प्रणिश चौबे रामेश्वर साहू प्रांजल तिवारी राजू साहू नवाज खान रास बिहारी कुर्रे नेहा सुराणा योगिता साहू जगजीत सिंग कमल साहू जयप्रकाश राज देवेंद्र साहू मोनल सिन्हा फत्ते पटेल दिनेश साहू राजेंद्र टंडन प्रशांत तिवारी मोहन वर्मा राजेंद्र वर्मा मनोज जायसवाल कमल पुरी गोस्वामी गणेश टंडन मनीष परिहार सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *