Government school : प्राथमिक स्कूल सुरबाय का हाल बेहाल

Government school :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Government school :  भगवान भरोसे सरकारी स्कूल , बारी-बारी से आते हैं शिक्षक

 

 

Government school :  कसडोल  !  कसडोल विकासखंड के कई सरकारी स्कूल भगवान भरोसे चल रहे हैं ! अधिकांश शिक्षक स्कूल से नदारद रहते हैं ! बच्चों का भी कहना है कि शिक्षक स्कूल रोज और समय पर नहीं पहुंचते , कभी-कभार ही स्कूल आते हैं ! इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है !

 

स्कूलों का हाल बेहाल

 

विकासखंड कसडोल के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी शासकीय स्कूलों का हाल-बेहाल है ! स्कूलों में शिक्षक जाते ही नहीं है साथ ही कई स्कूलों में शिक्षक मनमर्जी से पहुंचते हैं ! इसके अलावा स्कूलों में शिक्षक पारी बांधकर स्कूल जाते हैं !

जर्जर हालत में चल रहा है स्कूल

 

प्राथमिक शाला का भवन जर्जर है ! शुरुआत में प्राथमिक शाला का मरम्मत कार्य चलने के कारण माध्यमिक शाला में ही स्कूल लगाया जा रहा था , लेकिन अब एक ही स्कूल में कक्षा लगाने के कारण शिक्षकों की चांदी हो गई है ! इस संवाददाता को स्कूल के बच्चे कैरम बोर्ड , लूडो , शतरंज सहित अन्य खेल खेलते हुए नजर आए !

बारी – बारी से आते हैं शिक्षक

 

रसोईया सरस्वती का कहना है कि समय पर कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचते हैं ! कभी कोई तो कभी कोई शिक्षक आते हैं ! हम लोग खाना खिलाकर बच्चों को घर भेज देते हैं जिस दिन आते हैं उस दिन पढ़ते हैं एकाध घंटा नहीं तो बाकी दिन खाना खिला कर भेज देते हैं !

Gariaband Parivartan Yatra : परिवर्तन यात्रा में भाजपा ने बड़ी हुंकार, अऊ नहीं साहिबो बदल के राहिबो….

 

पिछले सत्र में कसडोल विकासखंड के एक दूरस्थ वनांचल स्कूल में एक शिक्षक अपनी जगह , किराए पर शिक्षक रखकर स्कूल में पढ़वाता था !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU