नवरात्रि को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट…1000 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात

:रमेश गौतम:

राजनांदगांव। मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्रि मेला (22 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025) के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में क्षीरपानी परिसर में मेला ड्यूटी में लगे जवानों को ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया। पूरे मेला क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांटा गया है।

🔹 यातायात व सुरक्षा व्यवस्था
– अगले 9 दिन तक अंजोरा बाईपास से डोंगरगढ़ मेला स्थल तक यातायात सुरक्षा संभाली जाएगी।
– 20 चारपहिया पेट्रोलिंग वाहन, 15 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग पार्टियां, 15 पैदल पेट्रोलिंग पार्टियां मेला क्षेत्र में तैनात।
– यातायात व्यवस्था के लिए 300 पुलिस बल अलग से तैनात।
– ऊपर मंदिर से नीचे मंदिर तक व विभिन्न चौक-चौराहों पर फिक्स पिकेट बल तैनात।

🔹 दर्शनार्थियों के लिए सुविधाएं
– डोंगरगढ़ में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए 10 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
– ऊपर मंदिर गर्भगृह, रोपवे के नीचे-ऊपर, सीढ़ियों, क्षीरपानी प्रवेश द्वार से रोपवे तक, बुढ़ादेव मंदिर सहित प्रमुख स्थानों पर विशेष सुरक्षा।
– क्षीरपानी में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित।

इस दौरान कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस जिला बल, सीएएफ, होमगार्ड और यातायात पुलिस समेत कई जिलों से अतिरिक्त बल बुलाया गया है।

यातायात पुलिस ने अंजोरा बाईपास से रामदरबार, सुकुलदैहान, मुसरा होते हुए डोंगरगढ़ तक पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स और पुलिस जवान तैनात किए हैं ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *