Gorakhpur Uttar Pradesh : फीस देने को नहीं थे पैसे तो पिता ने बेटियों के साथ लगा ली फांसी…..
Gorakhpur Uttar Pradesh : गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जी हां, यहां एक परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस घटना के सामने आते ही सनसनी मच गई है.

Also read :Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड में आया पानी का ‘कनेक्शन’, बिल ने पुलिस को किया हैरान
Gorakhpur Uttar Pradesh : आपको बता दें कि इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी. इसी को लेकर पिता व दो नाबालिग बेटियों ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह घटना शहर के शाहपुर क्षेत्र के गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा की है.

यहां जितेंद्र श्रीवास्तव (45) अपनी दो बेटियों व पिता ओम प्रकाश के साथ रहते थे।
Also read :https://jandhara24.com/news/126410/ed-raid-ed-raids-on-the-premises-of-industry-minister-of-bihar/
दरअसल जितेंद्र घर में सिलाई का काम करते थे और साल 1999 में एक ट्रेन हादसे में उनका दाहिना पैर कट गया था. ऐसे में वह कृत्रिम पैर के सहारे घर में सिलाई का काम करते थे,
वहीं उनकी पत्नी सिम्मी की दो साल पहले 2020 में कैंसर से मौत हो गई थी. इसके साथ ही उनकी दोनों बेटियां मान्या श्रीवास्तव (16) और मानवी श्रीवास्तव (14) हैं. आवास विकास स्थित सेंट्रल एकेडमी में कक्षा नौ व सात में पढ़ते थे।
इस मामले में पुलिस को पता चला कि करीब पांच महीने से दोनों बच्चियों की फीस नहीं भरी गई थी. 37000 हजार रुपए बकाया था।
बताया जा रहा है कि मृतक जितेंद्र के पिता ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया है कि, ‘मंगलवार की सुबह सात बजे जब वह रात की ड्यूटी खत्म कर लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा.

अंदर जाकर देखा तो बेटे जितेंद्र और पोती 16 वर्षीय मान्या और 14 वर्षीय मानवी का शव अलग-अलग कमरों में छत से लटका हुआ था। वह चिल्लाता हुआ बाहर आया और घटना की जानकारी पड़ोसियों के साथ ही शाहपुर थाने को दी.
इस मामले को लेकर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
परिवार और उसके पिता से बात करने पर आर्थिक तंगी और कर्ज का मामला सामने आ रहा है. दोनों बच्चियों की पांच-पांच माह की स्कूल फीस बकाया थी और जितेंद्र की दोनों बेटियां पढ़ाई में काफी होशियार थीं.

चार साल पहले उनके घर में दो तोते थे। जिनका नाम उन्होंने पाब्लो और लिली रखा है। खबरों के मुताबिक पुलिस को दोनों तोते घर में कपड़े से ढंके हुए मिले और पास में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था कि हमारी मौत के बाद दोनों तोतों को छोड़ दिया जाए.