Dehradun Uttarakhand : घर में लगी भीषण आग, जिंदा जले बुजुर्ग दंपत्ति….
Dehradun Uttarakhand : देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी के पाबाऊ प्रखंड के मरखोला गांव में सोमवार देर रात घर में आग लगने से एक बुजुर्ग दंपती जिंदा जल गए. वृद्ध दंपत्ति घर में अकेले रहते थे।

Also read :Avneet Kaur New Look : 6 इंच की हील पहन सीढ़ियों पर बैठीं अवनीत, दिए कमाल के पोज
Dehradun Uttarakhand : खाना पकाने या सेंकने के कारण आग लगने की संभावना रहती है। पाबाऊ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि ग्राम सभा थापली के प्रधान ने जानकारी दी कि मरखोला टोक में एक वृद्ध दंपत्ति के घर में आग लग गयी है.
सूचना पर फायर ब्रिगेड चौकी पाबाऊ से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई।
चौकी से मरखोला गांव करीब 30 से 35 किमी दूर है। दीपक पंवार ने बताया कि जब तक रेस्क्यू टीम थापली गांव पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मामले में बंदूर लाल (90) पुत्र गंभीर लाल व उसकी पत्नी गोदावरी देवी (82) बुरी तरह
Also read : https://jandhara24.com/news/126410/ed-raid-ed-raids-on-the-premises-of-industry-minister-of-bihar/
झुलसी हुई मिली. दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मकान लकड़ी और पत्थर का बना होने के कारण आग काफी फैल चुकी थी. डॉक्टरों के मुताबिक, बुजुर्ग दंपती करीब 90 फीसदी तक झुलस गए थे।

जिससे उसकी मौत हो गई। वृद्ध दंपत्ति घर में अकेले रहते थे। उनके बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी थी।