Golden Temple: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

Golden Temple

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म केसरी 2′ के रिलीज से पहले टीम ने अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

https://x.com/akshaykumar/status/1911720398905024712

 

अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस पल को यादगार बनाया. . तस्वीर के साथ अनन्या ने कैप्शन लिखा: वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह”. अनन्या पांडे आइवरी कलर के दुपट्टे में गुरुद्वारे में हाथ जोड़े नजर आईं. अक्षय कुमार नीले रंग के कुर्ते में स्टाइलिश लुक में दिखे. आर. माधवन ने सफेद पारंपरिक कुर्ता पहन रखा था.

केसरी 2 की रिलीज को लेकर उत्साह

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा है. अब इस हफ्ते फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज का इंतजार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Shri Ram temple: श्री राम मंदिर गर्भगृह के शिखर पर हुई कलश की स्थापना

केसरी 2, 2019 में आई केसरी का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार ने एक सिख सैनिक की भूमिका निभाई थी.