Gold-Silver Price Today : भारी गिरावट के बाद, सोने-चांदी ने फिर दिखाया तेवर…जाने आज के भाव

Gold-Silver Price Today : भारी गिरावट के बाद, सोने-चांदी ने फिर दिखाया तेवर...जाने आज के भाव

Gold-Silver Price Today : भारी गिरावट के बाद, सोने-चांदी ने फिर दिखाया तेवर…जाने आज के भाव

Gold-Silver Price Today :  र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाला सोना-चांदी प‍िछले कुछ द‍िनों से उठा-पटक के दौर से गुजर रहा है. प‍िछले महीने 5 मई को सोना और चांदी र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. उस समय सोना चढ़कर 61739 रुपये के लेवल पर और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी.

Gold-Silver Price Today : भारी गिरावट के बाद, सोने-चांदी ने फिर दिखाया तेवर...जाने आज के भाव
Gold-Silver Price Today : भारी गिरावट के बाद, सोने-चांदी ने फिर दिखाया तेवर…जाने आज के भाव

https://jandhara24.com/news/163637/ayushman-card-2/

Gold-Silver Price Today : इसके बाद एक द‍िन पहले ही ग‍िरकर सोना 59,000 के स्‍तर पर और चांदी 71,000 रुपये के करीब आ गई थी. लेक‍िन ग‍िरावट के अगले ही द‍िन दोनों कीमती धातुओं में तेजी देखी जा रही है.

एक द‍िन पहले रेट देखें तो सोना र‍िकॉर्ड लेवल से 2700 रुपये तक और चांदी 6000 रुपये से ज्‍यादा टूट गई थी. लेक‍िन हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को इसमें फ‍िर से तेजी देखी जा रही है. तेजी मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज के साथ सर्राफा बाजार में भी द‍िखाई दे रही है.

Adipurush Box Office Collection Day 1 : उम्मीदों पर नाकाम आदिपुरुष, फिर भी पहले ही दिन की कमाई रिकॉर्ड तोड़

दोनों कीमती धातुओं में चल रही उठा-पटक के बीच जानकारों का यही कहना है क‍ि अभी सोने और चांदी में और तेजी आएगी. द‍िवाली के मौके पर सोना 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जा सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU