gold medals: विधायक दीपेश साहू ने कालेज के प्रतिभावान छात्रों को दिया स्वर्ण पदक

:जितेंद्र शुक्ला:

gold medals

बेमेतरा: शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, बेमेतरा में एक गरिमामय कार्यक्रम स्वर्ण पदक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक  दीपेश साहू थे.

इस अवसर पर महाविद्यालय की विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 14 प्रतिभावान विद्यार्थी आशीष कुमार, अंजू चहल, कु. रेणुका, प्रीति, मीनाक्षी, हर्षा शर्मा,दुर्गा, अनित कुमार, चांदनी, लुकेश्वरी, लीना, अविनाश कुमार कु. दुर्गा, हर्षिता केसर को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र, नारियल एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया. विधायक श्री साहू ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें: new record: BSP के जन्म मृत्यु अनुभाग ने बनाया नया रिकार्ड…24 घंटे में बना दिया 110 जन्म तथा मृत्यु सर्टिफिकेट

अपने उद्बोधन में श्री साहू ने कहा, “मैं इन सभी 14 स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। यह सम्मान न केवल आपके परिश्रम का प्रतीक है, बल्कि आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।” उन्होंने आगे कहा, “जो विद्यार्थी आज शीर्ष स्थान पर हैं, उन्हें देखकर बाकी छात्र भी मेहनत करें और आने वाले समय में खुद को साबित करें की हम भी आगामी समय मे एक बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैँ । कॉलेज का अनुशासित वातावरण ही यहाँ की सबसे बड़ी विशेषता है, जहाँ विद्यार्थी एकाग्रचित्त होकर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।”

 

यह भी पढ़ें:Naxalites demand: नक्सली मांगे ‘संवाद से समाधान’… पत्र लिख कर कहा- बीजापुर-तेलंगाना में आपरेशन रोक दें..