0 बचेली में पहली बार छ्ग समिति द्वारा हुआ “सावन झूला” उत्सव
0 पारंपरिक वेशभूषा, गीत-संगीत और भक्ति से सजी अनूठी छटा
बचेली – (दुर्जन सिंह)। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली में सावन महीने के दूसरे सप्ताह, छत्तीसगढ़ महिला समिति बचेली द्वारा “सावन मिलन (सावन झूला)” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना से हुआ, जिसके बाद पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने झूला झूलते हुए लोकगीतों की मधुर गूंज के साथ सावन का स्वागत किया।
इसके बाद झूला झूलते हुए महिलाओं ने लोक गीतों की धुन पर भावनाओं की अभिव्यक्ति की। यह उत्सव न केवल धार्मिक श्रद्धा से जुड़ा रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक बना।
पहली बार आयोजित इस आयोजन में महिला समिति की सक्रिय भागीदारी रही और कार्यक्रम पूर्णतः सफल एवं प्रेरणादायी रहा। यह आयोजन सावन की भक्ति भावना को समाजिक एकता से जोड़ता है और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बना।