Girls High School, Dantewada : छात्राओं के लिए जानलेवा साबित हो सकती है कन्या हाईस्कूल की दुर्दशा, भवन अत्यंत जर्जर,

Girls High School, Dantewada :

नितेश मार्क

Girls High School, Dantewada : कन्या हाई स्कूल दंतेवाड़ा का भवन अत्यंत जर्जर, गंभीर हादसा की संभावना, शिक्षा समिति के सदस्यों में नाराजगी

 

Girls High School, Dantewada : दंतेवाड़ा -दंतेवाड़ा शहर के हृदय स्थल में स्थित कन्या हाईस्कूल की दुर्दशा किसी भी दिन अध्ययनरत छात्राओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

 

Related News

उल्लेखनीय है कि सरकार बदलने के सभी शैक्षणिक संस्थाओं के मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए प्रतिबद्ध होने की राग अलापते वर्तमान सरकार नहीं थकती तो दूसरी ओर जिले के मुख्य मार्ग पर स्थित यह स्कूल जर्जर अवस्था में है.

 

Girls High School, Dantewada : मरम्मत के लिए अनेक फंड होने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

स्कूल के किचन, शौचालय को देखते ही सहज अंदाजा लग जाता है कि ये भवन कितना सुरक्षित है?

 

स्कूल में लगभग पांच सौ छात्राओं के साथ संचालित यह स्कूल कभी भी जमींदोज हो सकता है.

 

Girls High School, Dantewada : गंभीर हादसे से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

शिक्षा प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेणु राव और सदस्य सत्यनारायण महापात्र ने कहा है कि जिला प्रशासन को इस विषय में त्वरित संज्ञान लेने की जरुरत है.

ताकि अनचाहे घटना से बच्चों को बचाया जा सके.

 

 

Related News