:रामनारायण गौतम:
जैजैपुर: शासकीय हाई स्कूल कोटेतरा में कक्षा 9वीं के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर अध्यक्षता श्रीमती सुनीता रमेश साहू सरपँच ग्राम पंचायत कोटेतरा विशिष्ट अतिथि सीताराम मुन्ना चन्द्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर, मोहन चन्द्रा, शंकरलाल साहू के सामूहिक उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया।

अध्यक्ष प्रतिनिधि परदेशी खूंटे ने अपने उद्बोधन में कहा स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण बहुत से छात्र पढ़ाई अधूरी में छोड़ जाते हैं। और वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बीच रास्ते में ही भटक जाते हैं। क्योंकि कई परिवार ऐसे होते हैं जो आर्थिक समस्याओं से जूझते रहते हैं और अपने बच्चों को सुविधा प्रदान करने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे विद्यार्थी आगे की पढ़ाई करने के बजाय घर में रहना पसंद करते हैं। क्योंकि वह साइकिल खरीद नहीं सकते और साइकिल खरीदने की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह आगे की पढ़ाई अपने गांव तक ही सीमित कर देते हैं।

इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों के आर्थिक और बहुत सारे समस्याओं को देखते हुए समस्त छात्रों को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान किया। और आपकी मांगो की अनुरूप हाई स्कूल भवन के लिए शिक्षा मंत्री से मांग किया गया है सीताराम मुन्ना चन्द्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां के सरपँच लगातार विकास कार्यो की मांग करते रहते है और हमारे पास कोई राशि बजट नही मिला है जैसे ही बजट मिलेंगे जरूर आपके गांव में विकास कार्यों हेतु स्वीकृति दिया जाएगा वैसे भी लगातार आपकी गांव में विकास होगी कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्रीमती ज्योति चन्द्रा,श्रीमती अनुपमा टोप्पो, श्रीमती पूजा कोटाँगले, श्रीमती संगीता पैकरा,एस डी महंत,के आर उरांव,एस के मंडावी,वेदप्रकाश देवांगन,नरेंद्र सिदार क्लर्क आदि स्टाफ उपस्थित थे।