Anti Crime and Cyber ​​Unit : यार्ड में ट्रक का अवैध रूप से कटिंग कर उसके पार्ट्स का बिक्री करने वाला आरोपी गाजी खां गिरफ्तार 

Anti Crime and Cyber ​​Unit :

हिमांशु पटेल

Anti Crime and Cyber ​​Unit :  यार्ड में ट्रक का अवैध रूप से कटिंग कर उसके पार्ट्स का बिक्री करने वाला आरोपी गाजी खां गिरफ्तार 

Anti Crime and Cyber ​​Unit :  रायपुर !  एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सरोरा स्थित गाजीखां के यार्ड में अवैध रूप से ट्रक की कटिंग कर ट्रक के पार्ट्स की बिक्री की जा रही है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना उरला की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये यार्ड में रेड कार्यवाही की गई।
रेड कार्यवाही के दौरान यार्ड में एक व्यक्ति उपस्थित पाया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम गाजी खां होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा यार्ड की तलाशी लेने पर एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक यू पी/51/ए टी/2937 का इंजन एवं चेचिस आधा कटा हुआ तथा ट्रक का केबिन डाला, ट्रक का नम्बर प्लेट, इंजन, 08 नग टायर क्राउन, डीजल टंकी, कमानी एवं 01 नग केबिन रखा हुआ पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक के पाटर््स के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किये जाने लगा।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी गाजी खां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रक के कटे हुए पार्ट्स इंजन एवं चेचिस आधा कटा हुआ तथा ट्रक का केबिन डाला, ट्रक का नम्बर प्लेट, इंजन, 08 नग टायर क्राउन, डीजल टंकी, कमानी एवं 01 नग केबिन जुमला कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में धारा 35(1)ई बी.एन.एस.एस./303(2) बी.एन.एस. का कार्यवाही किया गया। उक्त प्रकरण में वाहन स्वामी एवं फायनेंस कम्पनी से विधिवत दस्तावेज की जांच की जा रही है।
आरोपी गांजीखां पूर्व में भी ट्रक चोरी एवं ट्रक कटिंग के प्रकरण में जिला कोरबा में जेल निरूद्ध रह चुका है।
Anti Crime and Cyber ​​Unit :  गिरफ्तार आरोपी – गाजी खां पिता शब्बीर खां उम्र 44 साल निवासी नयापारा डबरी स्कूल के पास थाना गोलबाजार रायपुर।

Related News