Gharghoda SDM घरघोड़ा एसडीएम डिगेश पटेल का स्थांतरण रोकने जनप्रतिनिधि समेत भारी संख्या में पहुंचे एसडीएम कार्यालय

Gharghoda SDM

अनीता गर्ग

Gharghoda SDM घरघोड़ा एसडीएम डिगेश पटेल का स्थांतरण रोकने जनप्रतिनिधि समेत भारी संख्या में पहुंचे एसडीएम कार्यालय

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Gharghoda SDM घरघोड़ा /घरघोड़ा एस डी एम डिगेश पटेल के धरमजयगढ़ स्थांतरण की खबर सामने आने के बाद उनका तबादला रोकने आज क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि जिसमे कई गांव के सरपंच जनपद सदस्य एवम ग्रामीण भारी संख्याएं ट्रैक्टर के जरिए घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा आपको बता दे की दो दिन पूर्व एसडीएम डिगेश पटेल का घरघोडा से धरमजयगढ़ स्थानांतरण किया गया है !

Gharghoda SDM जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीण विरोध कर रहे है,और इस आदेश का तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है।साथ ही जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

Gharghoda SDM आप को बतादे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है विगत 3 माह पहले ही अनुभागिय अधिकारी घरघोड़ा के पद पर पदस्थ हुए हैं और अपने सरल स्वभाव के साथ-साथ समुदाय के सड़क समस्या अंतिम व्यक्ति की राशन पेंशन परिजन वन अधिकार समस्याओं को सुना और समस्या का समाधान ईमानदारी से करने के कारण घरघोड़ा तहसील की आम जनता बृजेश पटेल अनुभाग अधिकारी घरघोड़ा के कार्य करने की शैली से तमनार के पूर्व राजस्व एवं सामुदायिक वन संसाधन मान्यता अधिकार अधिनियम के लंबित मामलों के निपटारे भूमि अधिग्रहण के मामले के साथ अनुसूचित क्षेत्र के पेशा कानून के संचालन की दिशा में एक मजबूती कम समय में प्रभावित रूप से कर आम जनों और जनप्रतिनिधियों के हृदय में विशेष स्थान बना चुके थे।

New parliament building नवीन सांसद भवन का नामकरण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम करने सौंपा ज्ञापन

Gharghoda SDM जब उनके ट्रांसफर की बात सुनी तो सैकड़ों की तादाद में सभी आक्रोशित हो एसडीएम ऑफिस घरघोड़ा पहुंच कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU