उमेश कुमार डहरिया
Gevra Mega Project गेवरा मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर निदेशक तकनीकी संचालन एस के पाल

Gevra Mega Project कोरबा। एसईसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन एस के पाल ने आज गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया । वे सर्वप्रथम ओबी आउटसोर्सिंग पैच में गए तथा कार्यनिष्पादन का अवलोकन किया ।
तदंतर उन्होंने 42 क्यूबिक मीटर शोवेल पैच सहित खदान के अन्य उत्पादन बिंदुओं का निरीक्षण किया । गेवरा ओपनकास्ट का कल का उत्पादन लगभग 1.45 लाख टन रहा था । निदेशक तकनीकी संचालन ने इसमें अभिवृद्धि के लिए एरिया टीम से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए ।
इस अवसर पर गेवरा महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती, निदेशक तकनीकी संचालन के साथ रहे