Dhamtari latest news – युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में माता-पिता का योगदान अहम : रंजना साहू

Dhamtari latest news

Dhamtari latest news  झिरिया परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, निधि से स्वीकृत शेड निर्माण का विधायक ने किया लोकार्पण

Dhamtari latest news  धमतरी – साहू समाज झिरिया परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन डोंगेश्वर धाम ग्राम देवपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू एवं अध्यक्षता साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने किया।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

सर्वप्रथम सभी सामाजिक बंधुओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर बिरनपुर के साहू समाज के माटी पुत्र स्व. भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित किए। तदोपरांत विधायक की उपस्थिति में विधायक निधि से स्वीकृत झिरिया परिक्षेत्र साहू समाज भवन के सामने शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण संपन्न हुआ।

Dhamtari latest news अतिथियों का स्वागत समाज के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहू राम साहू ने एक वर्ष का कार्यकाल संपन्न होने पर वार्षिक आय व्यय को समाज जनों के मध्य रखें एवं शेड निर्माण के लिए विधायक जी का धन्यवाद ज्ञापित किए।

Gevra Mega Project : गेवरा मेगा प्रोजेक्ट के दौरे पर निदेशक तकनीकी संचालन एस के पाल

विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने सर्वप्रथम स्वर्गीय भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित किए। अतिथि उद्बोधन में विधायक ने कहा कि समाज हित में सदैव समाज के पदाधिकारी निरंतर समाज के उत्थान में अपना अमूल्य योगदान देते रहे, किंतु यह जिम्मेदारी सिर्फ पदाधिकारियों की नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का है प्रत्येक साहू समाज का परिवार अपने घर से समाज के उत्थान कार्य का शुभारंभ करें, क्योंकि समाज का उत्थान तभी संभव है जब समाज के युवा आगे बढ़ेंगे और समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता का योगदान अहम है।

Dhamtari latest news क्योंकि, पारंपरिक सभ्यता संस्कृति की पहचान और समाज के महत्व की प्रथम जानकारी माता पिता के सानिध्य में ही मिलती है, इसलिए समाज उत्थान में सबसे अहम योगदान माता-पिता का है।

Dhamtari latest news
Dhamtari latest news – युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में माता-पिता का योगदान अहम : रंजना साहू

साहू समाज जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि समाज की संरचना को नए आयाम में पहुंचाने के लिए सामाजिक कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक गांव में होना चाहिए, निश्चित ही झिरिया परीक्षेत्र इस पहल पर आगे है और निरंतर इस परिक्षेत्र में सामाजिक कार्यशाला का आयोजन हो रहा है, जिससे समाज की मजबूती बढ़ रही है।

इस अवसर पर वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में गांव के सरपंच चेतन यदु, जिला उपाध्यक्ष तोरण साहू , श्रीमती केकती साहू, तहसील अध्यक्ष गोपाल राम साहू, कोषाध्यक्ष नंदझरुखा साहू, सचिव टीका राम साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी साहू, हिरमेश्वरी साहू, परिक्षेत्र संरक्षक बिसहत राम साहू, उपाध्यक्ष रोशन साहू, सुलोचना साहू, सचिव पारसमणि साहू, सह सचिव मिनेश कुमार साहू, संयुक्त सचिव रामेश्वर साहू, अंकेक्षक रामनारायण साहू, कोषाध्यक्ष कांशी राम साहू,

Dhamtari latest news कर्मचारी प्रकोष्ठ सचिव खोवा राम साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमिला साहू, कोषाध्यक्ष रेखा साहू, सोनकुंवर साहू, वंदना साहू, केकती साहू, यशोदा साहू, कुंती साहू, रामाधार साहू, रूपचंद साहू ग्रामीण अध्यक्ष शरण सिंह, कलीराम साहू , आत्मा राम, गोपाल साहू, नरोत्तम साहू , खेमू राम साहू, पालक राम साहू , यादराम साहू, पुनेश्वर साहू, खुबलाल, योगेश कुमार, वनलाल साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिक गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU