general meeting: छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की आम सभा 18 को

general meeting

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की आम सभा 18 अप्रैल को दुर्ग में होगी. इस बैठक में प्रांत अध्यक्ष समेत प्रांतीय पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: CM Sai’s advice : सीएम साय की ममता बनर्जी को नसीहत… तुष्टिकरण छोड़, जनता की रक्षा करें

संघ के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद सभागार स्मृतिनगर भिलाई में होने वाली इस बैठक में  प्रांताध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत प्रांत पदाधिकारियों और सभी 33 जिला के अध्यक्षों का चुनाव किया जाएगा. इसके अलावा विभागीय एवं संगठनात्मक मुद्दों पर निर्णय बहुमत के आधार पर होगा.

 

यह भी पढ़ें:Shivraj Singh IN Brazil: शिवराज सिंह चौहान ब्राजील के खेत में उतरे… टमाटर की खेती देख हुए प्रभावित