Geedam Police अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर गीदम पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Geedam Police

Geedam Police असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गीदम पुलिस की नियमित चेकिंग अभियान जारी 

Geedam Police दंतेवाड़ा /जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक  गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं श्रीमती उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना गीदम पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

Bhilai Crime News एक ऐसा शातिर चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे जो दो हजार में में बेच देता था बाइक

दिनांक 05.04.2024 को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का बारसूर रोड़ सोनारपारा चौक गीदम के पास रोड किनारे इंतजार कर रहे आरोपी अरूण सरकार पिता स्व0 अजीत सरकार उम्र 42 वर्ष जाति नमोशुद्रो साकिन शहीद चौक बारसूर थाना बारसूर जिला दन्तेवाड़ा छ0ग0 को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब MADOFF 35 नग प्रत्येक में 180 एमएल प्रत्येक की कीमत 150 रूपये एवं CG FINE WHISKY 20 नग प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ प्रत्येक की कीमत 120 रूपये जुमला शराब 9.900 बल्क मिली लीटर जुमला कीमती 7650 रूपये को लेकर परिवहन करने व बिक्री करने ग्राहक का इन्तजार कर रहा था। तत्संबंध में अरूण सरकार पिता स्व0 अजीत सरकार के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 43/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में प्र0आर0 341 राजकुमार सिंह प्र0आर0 718 विरेन्द्र नाग , आर0क्र0 1011 गिरीश नेताम, आर0 972 भील कुमार नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU