Bhilai Crime News एक ऐसा शातिर चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे जो दो हजार में में बेच देता था बाइक

Bhilai Crime News

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Crime News पेट्रोल खत्म होने पर गाड़ी छोड़कर भाग जाता था आरोपी 

दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर

 

 

Bhilai Crime News भिलाई..शातिर वाहन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे जो अपनी जरूरत को पूरा करने 2 हजार रुपए में बेच देता था बाइक या फिर जहां पेट्रोल खत्म हो जाता था वहीं गाड़ी छोड़कर भाग जाता था l पुलिस ने ऐसे चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 नग मोटर सायकल एवं 04 नग एक्टिवा वाहन बरामद ।

Bhilai Crime News आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुश्री ऋचा मिश्रा ने बताया कि एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उपुअ अकांक्षा पाण्डेय, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव राम कोशले, थाना प्रभारी छावनी उ.नि. चेतन सिंह चन्द्राकर, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक पीला दाउ चंद्रा, एवं थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था ।

हुए पूर्व के टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा
आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो पूर्व में जिला रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। वह व्यक्ति वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जामुल क्षेत्र.घुम रहा है गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण बारले उम्र 23 साल निवासी केडिया रोड, कुम्हारी बस्ती बताया गया है l

उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया उसने यह भी बताया कि अपनी जरूरत को पूरा करना गाड़ी का लॉक तोड़कर गाड़ी चोरी करता था तथा किसी को 2 हजार रुपए में भेज देना या जहां पेट्रोल खत्म हो जाए वहीं गाड़ी छोड़कर भाग जाता था l

Bhilai Crime News कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना सुपेला क्षेत्र से 01 मोटर सायकल, थाना जामुल क्षेत्र से 02 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा,थाना छावनी क्षेत्र से 01 एक्टिवा, थाना पुरानी भिलाई से क्षेत्र से 01 मोटर सायकल, थाना मोहन नगर क्षेत्र से 02 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा, थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र से 01 एक्टिवा कुल 06 नग मोटर सायकल एवं 04 नग एक्टिवा वाहन चोरी करना बताया आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल एवं एक्टिवा बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

 

Cabinet Minister Ramvichar Netam कांग्रेस पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम की उपस्थिति में किया भाजपा प्रवेश

उक्त कार्यवाही में सउनि पूर्ण बहादूर, आरक्षक नरेन्द्र सहारे, जुगनु सिंह, संतोष गुप्ता, अनुप शर्मा, पन्ने लाल,
विक्रांत यदु एवं थाना जामुल, मोहन नगर स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ,उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम), हेम प्रकाश नायक , पुलिस अधीक्षक छावनी, हरीश पाटिल नायक मौजूद थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU