सरायपाली – श्री शंकर बाल उन्नयन सेवा समिति द्वारा गौरव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में वार्षिक कार्य योजना के अनुसार शनिवार को प्राथमिक विभाग को शैक्षणिक भ्रमण के लिए वनांचल व वनों से आच्छादित ग्राम घाटकछार स्थित राधा माधव मंदिर दर्शनाथ हेतु पहुंचे । मंदिर व आसपास जे वनों से आच्छादित स्थान को देखकर सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए ।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक तेज कुमार पंडा , प्राचार्य दिनेश कुमार सतपथी , प्रधानाचार्य रामचंद्र बाईल के दिशा निर्देश में किया गया। वहां पर बच्चों को राधा माधव मंदिर का दर्शन कराया गया ।बच्चों ने वहां पर विविध मनोरंजन किए, प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया गया । इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के सभी कक्षा शिक्षक भी उपस्थित रहे ।
गौरव विद्या मंदिर के छात्रों ने राधा माधव मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण किया
13
Nov