Gariaband : राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Gariaband : गरियाबंद। बलौदाबाजार मामले में भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। गिरफ्तारी के विरोध में गरियाबंद युवा कांग्रेस द्वारा रविवार को जेल भरो आंदोलन कर अपनी आवाज बुलंद करते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि मामले में षडयंत्रपूर्वक टारगेट बनाकर कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है और निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
Related News
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन को लेकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस भवन से हाथ में बैनर–पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए निकले थे। जहां उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा तिरंगा चौक में रोक लिया गया, प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर बेरीकेट्स लगाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी हुई।
जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमीन में बैठकर प्रदर्शन करने लगे। युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। जहां बरसते पानी के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे, इसके साथ ही सुरक्षा में तैनात पुलिस बल भी बारिश में भींगते हुए मुस्तैदी से डटे हुए थे।
जिसके बाद पुलिस बल द्वारा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान ले जाया गया, जहां स्थित मंगल भवन को अस्थाई जेल बनाया गया था। जेल भरो आंदोलन में लगभग 62 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया, जिसके बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार मयंक अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव मिश्रा, राजिम विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू, केशु सिन्हा, अमित मिरी, अमृत पटेल ने मांग किया कि विधायक देवेंद्र यादव समेत जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं एनएसयूआई पदाधिकारियों व अन्य निर्दोष लोगों को रिहा करते हुए प्रताड़ित करना बंद करें। इस मौके पर चित्रांश ध्रुव, पूनम साहू, आत्माराम, रूपेश दीवान, सोहन नागेश, खेमू साहू,
krishna janmashtami : श्रीकृष्ण-जन्माष्टमीव्रत की कथा एवं विधि
Gariaband : अमर सिंह, सूरज यादव, राघवेंद्र यादव, बालेश मरकाम, राधे सेन, शाहिद मेमन, मनोज पांडे, नंदू गोस्वामी, खम्मन पटेल, देवानाद ध्रुव, खोमू पटेल, सतीश कुमार, घनश्याम सेन, माखन वर्मा, भैयालाल, मनोज पांडे, टिकेश्वर, जितेंद्र यादव, देवेंद्र कश्यप, देवनारायण ध्रुव, परमेश्वर ध्रुव, विजय कृष्ण नागेश, आनद जायसवाल, रूपेंद्र सोम, नंदू साहू, राजकुमार ध्रुव, खेमू साहू, डोमन तारक, अलंकार सिन्हा, कुलेश्वर धनकर, प्रीत साहू, श्रवण साहू, संतु साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।