Gariaband Press Club : गरियाबंद प्रेस क्लब की फूलों की होली, शामिल हुए कलेक्टर एसपी नपा अध्यक्ष

Gariaband Press Club : गरियाबंद प्रेस क्लब की फूलों की होली, शामिल हुए कलेक्टर एसपी नपा अध्यक्ष

Gariaband Press Club : गरियाबंद प्रेस क्लब की फूलों की होली, शामिल हुए कलेक्टर एसपी नपा अध्यक्ष

 

Gariaband Press Club : गरियाबंद जिला प्रेस क्लब की ओर से बुधवार को शहर होली मिलन समारोह का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया।। कार्यक्रम की शुरूअता क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी महेंद्र सहिस नंद किशोर फुलझेले द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दरअसल ये होली मिलन आम होली मिलन से थोड़ा हटके है। इसमे बजाए केमिकल वाले रंगों के गुलाब की

https://jandhara24.com/news/148241/new-features-of-whatsapp/

Gariaband Press Club : पत्तियों से फूलों की होली खेल गई । सभी पत्रकारों ने आने वाले मेहमानों को बाअदब आसन पे बैठा के उनपे गुलाब की पत्तियों की बौछार की गई । गुलाब की सुर्ख पत्तियों साथ ही गेंद और के फूलो से सराबोर मेहमानो ने पत्रकार के ऊपर भी जमकर फूल बरसाये, कलेक्टर प्रभात मलिक पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू

Dantewada News : दंतेवाड़ा में मातृ शक्ति ने निकाली स्कूटी में रैली, नगरवासियों को दी नव वर्ष की बधाई।

मेमन एवं वन मण्डल अधिकारी मणिवासन एस , वन मण्डल अधिकारी उन्दती वरुण जैन, अपर कलेक्टर अविनाश भोई एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, लोक स्वास्थ यान्तिकी प्रमोद कुमार क़तलम प्रधान मंत्री सड़क योजना इ प्रदीप वर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी टामसन रात्रे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राकेश मिश्रा एम एस सोरी पोषण साहू पुरोषतम चंद्रकार सहित अन्य विभाग प्रमुख उपास्थित रहे सभी पत्रकारों को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

संदेशों को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : कलेक्टर

कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन और मीडिया का परस्पर समन्वय जरूरी है। जिले के प्रगति, पर्यटन और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरारिक सभ्यता, रीति-रीवाज को भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि गरियाबंद जिले का नाम अब अन्य राज्य और प्रदेशों में भी होने लगा है। इस कार्य में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

प्रशासन और मीडिया का बेहतर समन्वय जरूरी है : एसपी

पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि प्रशासन और मीडिया का समन्वय होना बहुत जरूरी है। यहां का प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर प्रभात मलिक के द्वारा लोगों के हित के लिए बेहतर कार्य कर रहें हैं और अपने कार्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील और समर्पित हैं, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से लोगों तक संदेश और सूचनाओं को पहुंचाने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। मीडिया के माध्यम से ही हमें बहुत सारी जानकारी मिलती है और उसका हम समाधान गंभीरता से करते हैं। आगे भी ऐसे ही सहयोग करने का आग्रह किया

लोकतांत्रिक देश में पत्रकारों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है।- नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन

इस मौके पर नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में पत्रकारों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। ज़िले सभी पत्रकार इसे समझते हुए अपनी अपनी कलम से चलाते है , जिससे समाज को सही दिशा मिल रही है । लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथे स्तंभ के रूप में मान्यता प्राप्त है।

यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने गरियाबंद में पत्रकारिता की पर ंपरा को पूरे देश के लिए मिसाल बताया, साथ ही कहा कि पत्रकारों के प्रेस क्लब भवन लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। प्रेस क्लब की ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम से पत्रकारों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। साथ ही उन्होंने पत्रकारों के हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

गरियाबंद की पत्रकारिता ने पूरे छत्तीशगढ़ में अपनी एक अलग ही पहचान क़ायम की है

प्रेस क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी ने बताया कि गरियाबंद के पत्रकारिता ने पूरे पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग ही पहचान कायम की है। इस शहर ने कई ऐसे पत्रकार दिए है जो इस प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश में अपना परचम फैला रहे है ।

पत्रकार संगठनों का प्रादेशिक कुशल नेतृत्व भी इस शहर की पत्रकारिता ने प्रदान किया है ।श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मीडिया के समक्ष कईं प्रकार की चुनौती है। पत्रकारिता के बदले दौर में अपनी शाख व पहचान बचाए रखने को लेकर मेहनत करने की जरूरत है। साथ ही टेबल रिपोर्टिंग व व्हाट्सएप ग्रुप की खबरों से काम नहीं चलने वाला है।

40 वर्ष से भी अधिक समय तक सेवा देने वाले पत्रकारों का सम्मान

40 वर्ष से भी अधिक समय तक सेवा देने वाले पत्रकारों का सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में 40 वर्ष से भी अधिक समय तक सेवा देने वाले और दशकों से सक्रीय वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता में पूरे गरियाबंद ज़िले में अपनी एक अलग ही पहचान कायम करने वाले फ़ारूख़ मेमन एवं भिखु भाई मयानी का कलेक्टर एसपी एवं नपा अध्यक्ष के साथ गरियाबंद प्रेस क्लब के द्वारा सम्मान किया गया।

इस मौके विशेष रूप से ये रहे उपस्थित- प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार फ़ारूक़ मेमन भिखु भाई मायानी उपाध्यक्ष महेंद्र सहिस,सचिव गोविंद तिवारी . रमेश देवदास, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर फुलझेले. सदस्य विजय सिन्हा नागेश तिवारी किरण साहू सुनीता राजपूत सागर मायानी फ़रहाज़ मेमन प्रकाश यादव कुलेश्वर सिन्हा लक्ष्मण कश्यप विजय साहू राकेश देवांगन शिव भिलेपरिया किशन नागेश लोकेश्वर सिन्हा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU