Dantewada News : दंतेवाड़ा में मातृ शक्ति ने निकाली स्कूटी में रैली, नगरवासियों को दी नव वर्ष की बधाई।

Dantewada News : दंतेवाड़ा में मातृ शक्ति ने निकाली स्कूटी में रैली, नगरवासियों को दी नव वर्ष की बधाई।

 

Dantewada News : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा )चैत्र नवरात्र के पहले दिन बुधवार को मातृ शक्ति एवं युवाओं ने स्कूटी, बाईक में रैली निकाली। शहर के अलग-अलग रास्तों से निकली इस रैली के दौरान लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।’

https://jandhara24.com/news/148241/new-features-of-whatsapp/

Dantewada News : मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने शुरू हुई इस स्कूटी रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सेदारी की। महिलाओ ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। चैत्र नवरात्र के शुरू होने से पहले ही पूरे शहर को भगवा रंग से सजा दिया गया था।

दंतेवाड़ा शहर रंगा भगवा रंग में गली -मोहल्ले , चौक चैराहा घरों की छतों पर बाइकों, चार पहिया वाहनों में राम भगवान की तस्वीरों वाली भगवा झण्डा देखने को मिली। सारा शहर माता के जयकारों से गूँजने लगा।

Lesbian Relationship : लेस्बियन रिलेशन का खौफनाक अंजाम युवती ने संबंध बनाने से किया इंकार, तो महिला ने रेत दिया गला

बच्चे महिलाओं, युवाओं ने जय श्री राम जय माता दी की जयकारा लगाया। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बुधवार को माँ दंतेश्वरी के दरबार मे भक्तों का दर्शन के लिए ताता लगा रहा। श्रद्धालु दूरदराज ग्रामीण अंचलों से माता के दर्शन के लिए पैदल आते हुये दिखे।

चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा माँ दंतेश्वरी के दरबार मे मनोकामना दीप प्रज्वलित करते हैं। जिसकी देखरेख सेवादार द्वारा किया जाता हैं। 09 दिनों तक जलने वाली अखण्ड दीप में तेल एवं घी के दीप होते हैं। टेम्पल कमेटी, जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिये पीने का पानी, मेडिकल, एम्बुलेंस, गाड़ी पार्किंग, सारी व्यवस्था करदी गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU