Gariaband News- गरियाबंद जल जीवन मिशन से कोसमखुटा पे 380 घरों को मिल रहा शुद्ध पेयजल

Gariaband News-

 गरियाबंद। ग्रामीणो ने शासन प्रशासन को जताया आभार विकासखंड फिगरवर के ग्राम पंचायत को सपा के 380
रोजाना मिल रहा। परिवारी ग्राम तल जल गया है, जिसमे एक स्वच्छ उपयोगी पेयजल, की भौगोलिक स्थिति को देखते हुये रेट्रोफिटिंग। योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत अपनाय। पुरानी पानी की टंकी एवं एक। निर्माण किया गया है जिससे सारे दी स्वच्छ एवं उपयोगी पेयजल रहा है। ग्रामवासी जो हैंडपंप और सामुदादि निर्भर हुआ करते थे अब अपने परो में नल नवीन पानी टंकी का ग्रामवासियो को घर पर प्रतिदिन प्राप्त नल पर पाकर उत्साहित है साथ ग्राम वास वासी विचार कर रहे एवं निधियो के द्वारा दर घर जल मनाया गया प्रमुख जनप्रतिनिधि जल संरक्षण पर भी संवदेनशील जनप्रति-उत्सव उत्साह के साथ रूप से अस्थित ग्राम के चुनिंदा श्रीमति अनुसुईया श्रुव, जाकिर भाईएवं ग्रामवासी मौजूद थे। लोक सचिव कोमल साहू 6 स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिला समन्वयक उपस्थित थे।

Related News