Gariaband News : जिला गरियाबंद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम करलाझर-नागेश पहाड़ी के पास पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़…मारा गया है 5 लाख का इनामी नक्सली

Gariaband News : जिला गरियाबंद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम करलाझर-नागेश पहाड़ी के पास पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ ।

Gariaband News : जिला गरियाबंद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम करलाझर-नागेश पहाड़ी के पास पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ ।

• जिला गरियाबंद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम करलाझर-नागेश पहाड़ी के पास पुलिस और
माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ ।
मुठभेड़ में एसीएम/उदंती एलओएस डिप्टी कमाण्डर नंदलाल उफ अमलु नेताम ढेर।
तेन्दुपत्ता सीजन से पहले माओवादियों को पहुॅची गहरी चोंट।
• मौके से 303 रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सल सामग्री बरामद।
• जिला पुलिस गरियाबंद एवं सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही ।

जिला गरियाबंद (छ0ग0)
दिनांक – 02.05.2023
विवरण :-
मामला जिला गरियाबद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम करलाझर का हैं जहां दिनांक 02
05.2023 के सुबह करीबन 09:20 बजे गरियाबंद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली


का शव बरामद हुआ है। जिला गरियाबंद नक्सल संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस महानिरीक्ष
रायपुर रेंज, रायपुर श्री शेख आरिफ हुसैन तथा उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्ब

व वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा जिले के नक्सल संवेदनशील क्षेत्रों में गस्त एवं एरिया डोमिनेशन के लिए विशे
कार्ययोजना तैयार कर कोबरा, ई-30 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी के साथ टीम रवाना किया गया

कि अभियान दौरान दिनांक 02.05.2023 के प्रातः करीबन 09:20 बजे थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत् ग्र
करलाझर- नागेश के समीप पहाड़ी के पास जंगल में पूर्व से घात लगाकर बैठे सशस्त्र माओवादियों

जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अलग-अलग दिशाओं से अंधाधुध फायरिंग करने ल
पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव

अपने आप को घिरता देख माओवादी जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ लगभग 30 मि
तक चली। मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग करने पर वर्दीधारी 01 पुरूष माओवादी का शव व

के पास एक नग 303 रायफल व नक्सल व दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों को बरामद किया
है। मुठभेड़ में मारे गये पुरूष नक्सली की पहचान नंदलाल उर्फ अमलु नेताम साल निवासी ग्राम रक्शापा

थाना शोभा जिला गरियाबंद (छ0ग0) के रूप में हुआ है जो एसीएम/उदंती एलओएस के डिप्टी कमा
के पद पर सक्रिय था। नक्सली नंदलाल उर्फ अमलु नेताम छ0ग0-उड़िसा के सीमावर्ती क्षेत्र में विगत

वर्षों से सक्रिय रूप से कार्यरत था। जिला गरियाबंद के उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुक
काम्बले द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार नक्सल उन्मुलन अभियान सतत्
रहेगा।

 

पुलिस नक्सली मुठभेड़ को लेकर एसपी ने किया बड़ा खुलासा।

मारा गया है 5 लाख का इनामी नक्सली।

मुठभेड़ में एलओएस डिप्टी कमाण्डर नंदलाल उर्फ अमलु नेताम ढेर।

जुगाड़ थाना क्षेत्र के करलाझर पहाड़ी मे हुई है मुठभेड़।

8 – 10 सालो से था सक्रिय , गरियाबंद जिले के निवासी है नक्सली।

भारी मात्रा में विस्पोटक व नक्सल समाग्री बरामद ।

आधे घण्टे तक हुई मुठभेड़ में फायरिंग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU