Ganja smuggling: गांजा तस्करी में लिप्त GRP आरक्षकों की संपत्ति फ्रीज़, सफेमा कोर्ट ने दी मंजूरी

गांजा तस्करी में लिप्त GRP आरक्षकों की संपत्ति फ्रीज़, सफेमा कोर्ट ने दी मंजूरी

बिलासपुर। गांजा तस्करी में लिप्त पाए गए जीआरपी के चार आरक्षकों की संपत्ति को पुलिस ने फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सफेमा कोर्ट ने संपत्ति जब्त करने की मंजूरी दे दी है। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी तहत जीआरपी के आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी को गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि ये आरक्षक ड्यूटी के दौरान जब्त गांजे को अपने साथियों को सौंप देते थे, जो इसे आगे सप्लाई कर देते थे। इस अवैध कारोबार से तीन आरक्षकों ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की।
https://aajkijandhara.com/piyush-goyal-india-and-qatar-are-not-competitive-piyush-goyal-is-complementary-to-each-other/

जब्त की गई संपत्ति
लक्ष्मण गाईन और कृष्णा गाईन के नाम पर सिरगिट्टी वार्ड 7 में 1600 वर्गफुट जमीन व मकान (50 लाख रुपये)।
संतोष राठौर के नाम पर कोरबा के ग्राम फरसवानी में 5232 वर्गफुट जमीन (10 लाख रुपये)।
मन्नु प्रजापति के नाम पर ग्राम नगपुरा में 1250 वर्गफुट जमीन (15 लाख रुपये)।
मन्नु प्रजापति और उसकी पत्नी कुसुम प्रजापति के नाम पर सिरगिट्टी में 1428 वर्गफुट जमीन व मकान (40 लाख रुपये)।
मन्नु प्रजापति के नाम पर सिरगिट्टी वार्ड 7 में 1000 वर्गफुट जमीन (10 लाख रुपये)।

जब्त वाहन
लक्ष्मण गाईन की हार्ले डेविडसन बाइक, टाटा सफारी और हुंडई वेन्यू कार।
पुलिस ने अवैध रूप से अर्जित इन संपत्तियों का विवरण सफेमा कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने इन्हें जब्त करने का आदेश दिया।

Related News

Related News