कोरिया,सोनहत। जिले के अंतर्गत आने वाले सोनहत क्षेत्र से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आ रहा है। यहाँ मासूमों का भविष्य नशे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। क्षेत्र के नाबालिग बच्चे गांजे के नशे के इस कदर आदी हो चुके हैं कि अपनी लत को पूरा करने के लिए वे अपराध की दुनिया में कदम रख चुके हैं। आलम यह है कि ये नाबालिग दिन-दहाड़े मोटरसाइकिल चोरी और गाड़ियों से पेट्रोल चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
नशे की लत और बढ़ता अपराध
सूत्रों के अनुसार, सोनहत क्षेत्र के कई इलाकों में नाबालिग बच्चे समूहों में बैठकर गांजा पीते देखे जा सकते हैं। नशे की खुमारी में ये बच्चे अपनी सुध-बुध खो बैठते हैं और फिर शुरू होता है अपराध का सिलसिला। पिछले कुछ समय में क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी और पेट्रोल चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जांच में यह बात सामने आई है कि इन वारदातों के पीछे इन्हीं नाबालिगों का हाथ है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ बच्चे पहले भी कई बड़े अपराधों में संलिप्त रह चुके हैं।
प्रशासन और अभिभावकों की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि आखिर पुलिस विभाग और संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या पुलिस को इन नशेड़ी गिरोहों की खबर नहीं है? वहीं, बच्चों के माता-पिता की लापरवाही भी इस समस्या को बढ़ा रही है। यदि समय रहते इन बच्चों को सही दिशा नहीं दी गई, तो इनका भविष्य अंधकारमय होना निश्चित है। कि जब नाबालिग ही इस तरह के जघन्य कृत्यों और नशे में संलिप्त होंगे, तो आम नागरिक खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेगा? बढ़ते नशे के कारोबार और इन नाबालिग अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। ग्रामीणों का मानना है कि जब तक पुलिस विभाग सख्त कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक न तो चोरी की वारदातें रुकेंगी और न ही इन बच्चों का भविष्य सुधरेगा।