कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की साजिश रचने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार


संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) सुरेन्द्र कुमार आज दोपहर मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर जुलाई में पहली और अगस्त में दूसरी बार फायरिंग की गई थी। दिवाली से ठीक पहले तीसरी बार हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है। यही गिरोह पहले भी बॉलीवुड कलाकारों को धमकाने के मामलों में सुर्खियों में रहा है।

इस बीच, कैफे पर फायरिंग में शामिल तीन आरोपियों को कनाडा सरकार ने देश से बाहर निकालने का आदेश जारी किया था। इनके तार पंजाब से जुड़े बताए गए हैं। कार्रवाई कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (CBSA) ने ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाबी मूल के व्यवसायियों को निशाना बनाकर चल रहे जबरन वसूली नेटवर्क की जांच के बाद की थी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *