:देवेंद्र पंसारी:
खरोरा: रायपुर–बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना सारागांव के पास एक ढाबे की है, जहां गिरोह के सदस्य ट्रकों से डीजल निकाल रहे थे। इसी दौरान कुछ युवाओं ने उन्हें रंगे हाथों देख लिया और पीछे कर दिया। खुद को पकड़ता देख आरोपी स्कॉर्पियो से तेज रफ्तार में भागने लगे।
भागने के दौरान डीजल चोरों ने स्कॉर्पियो को इतनी तेज रफ्तार से चलाया कि कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा पुलिस सक्रिय हुई और हाईवे पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने दो ट्रेलरों को सड़क पर खड़ा कर रास्ता रोकने की कोशिश की।
पुलिस और स्थानीय युवाओं ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी लोगों के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उन्होंने पीछा कर रहे कुछ युवाओं पर हमला भी किया। एक युवक पर चाकू से वार किया गया, जिसके हाथ में छह टांके आए हैं।
स्कॉर्पियो की यह लापरवाही भरी तेज रफ्तार खुद आरोपियों के लिए भी भारी पड़ी, क्योंकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस को स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान 16 केन डीजल से भरा बॉक्स मिला। मौके पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी चकमा देकर फरार हो गए।
गिरोह लंबे समय से सक्रिय था — थाना प्रभारी
थाना प्रभारी के. के. कुशवाहा ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय था और तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को नुकसान पहुंचा चुका है।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा करने का दावा किया है।