Ganeshotsav Kondagaon : गणेशोत्सव की तैयारी शुरू, भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार….. देखे VIDEO

Ganeshotsav Kondagaon :

Ganeshotsav Kondagaon : समितियों के सदस्य स्थापना को लेकर कर रहे तैयारी

 

Ganeshotsav Kondagaon : कोंडागांव !   कल 7 सितंबर से गणेशोत्सव पर्व है इसके चलते मूर्तिकार भगवान गणेश की मूर्तियों को आकार देने में जुटे हैं। वही गणेशोत्सव की नजदीक आते ही छोटी, बड़ी मूर्तियों को आकार देने के साथ ही अंतिम रूप देने में मूर्तिकार लगे हैं। गणेश चतुर्थी में अब एक दिन शेष बचा है। ऐसे में गणेश भगवान की प्रतिमा को मूर्तिकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।

 

Related News

 

फरसगांव नगर के बस स्टैंड में चारामा के मूर्तिकार डिकेश चक्रधारी द्वारा भगवान की मूर्ति बनाकर बेच रहे है। उन्होंने बताया कि लगभग 12 सालों से वे मूर्ति बनाने का काम कर रहे है। वे गणेश, कृष्णा, दुर्गा, काली सभी प्रकाश की मूर्ति बनाते है। इस साल उनके पास एक फिट से लेकर दस फिट की मूर्तियां उपलब्ध है । उनके पास कई समितियों ने बड़ी प्रतिमाओं को बनाने का ऑर्डर दिया गया है।

 

गणेशोत्सव को लेकर समितियां जुटी तैयारीयो में 

Ganeshotsav Kondagaon :  फरसगांव नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गणेश समितियां गणेशोत्सव की तैयारी में जुट गए है। उनके द्वारा स्थापना स्थल की साफ सफाई की जा रही है । वही सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के लोग हर वर्ष की तरह इस वर्ष अस्प्ताल मैदान में भव्य रूप से पंडाल बनवाया जा रहा है ताकि भगवान गणेश प्रतिमा की व्यवस्थित स्थापित किया जाए वही रंग-बिरंगे बिजलियां, झालर, साज सज्जावट की तैयारी में जुट गए हैं !

Related News