“पैराडाइज स्कूल में गणेश चतुर्थी उत्सव, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा और भक्ति”

कार्यक्रम में श्री गणेश चित्रकला, मूर्तिकला, स्तुति गायन एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने भगवान गणेश के गुण – बुद्धिमानी, मातृसेवा, लोककल्याण और सरल स्वभाव – को आत्मसात करने का संदेश दिया।

 चित्रकला एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता

इन प्रतियोगिताओं में नैतिक घोष, देवराज, सिद्धांत साहू, आसमा खान, अदिति भास्कर, गुंजन नेताम, शर्मिष्ठा दास, गरिमा मंडावी सहित कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में उर्वशी भास्कर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 श्री गणेश मेकिंग प्रतियोगिता

कक्षा 6वीं से 8वीं तक हाउसवार प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें आदिया झा, याशिका तुरकर, मानवी हिड़कों, यशस्वी पोर्ते, काव्या साहू, टेसू मंडावी, कुशाल, यश, शाशांक, मिसबाह, रोसिता कोर्राम, शगुन, नव्या, भूमिका, समृद्धि ठाकुर, मान्या तिवारी सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें रेड हाउस ने प्रथम एवं येलो हाउस ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

फैंसी ड्रेस कार्यक्रम

प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने देवी-देवताओं के वेश में प्रस्तुतियां दीं। गणेश जी, माता पार्वती, शिव जी एवं मां दुर्गा के रूप में सजे बच्चों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक अनिल कुमार ढाके, पवित्र बराई, संतोष कुमार ठाकुर, मृणाल पांडे एवं गौरव टाडिया का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर प्राचार्य रश्मि रजक, उप-प्राचार्य डा. श्रेष्ठिता चंदा, एकेडमिक हेड सुनील कुमार पांडा, कोऑर्डिनेटर एम. भुवनेश्वरी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *