G-20 summit : द्विपक्षीय वार्ता के दौरान गले मिले मोदी-सुनक

G-20 summit :

G-20 summit द्विपक्षीय वार्ता के दौरान गले मिले मोदी-सुनक

G-20 summit नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच शनिवार को यहां जी-20 सम्मेलन के दौरान अलग से द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें दोनों नेता गरम जोशी से एक-दूसरे से गले मिलते हुए भी नजर आए।

जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र खत्म होने के बाद मोदी और सुनक ने आज सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की और इस दौरान कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई।

G-20 summit सुनक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गये थे लेकिन आज सुबह सम्मेलन का पहला सत्र समाप्त होने के बाद द्विपक्षीय बैठक की। श्री सुनक ने दिल्ली पहुंचकर कई महत्वपूर्ण बयान भी दिए हैं जिनमें उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। सुनक का रविवार को यहां स्थित अक्षरधाम मंदिर जाने का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है।

G-20 summit : विश्व नेताओं ने वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल ढांचा मजबूत करने पर जताई सहमति

PM मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा। हमने कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU