G-20 summit : विश्व नेताओं ने वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल ढांचा मजबूत करने पर जताई सहमति

G-20 summit :

G-20 summit : वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल ढांचा मजबूत करने पर सहमति जताई विश्व नेताओं ने

G-20 summit : नयी दिल्ली !  राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 में शामिल विश्व नेताओं ने वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल ढांचा मजबूत करने पर सहमति जताई है और सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा पहुंच देने की पुष्टि की है।

G-20 summit : जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और शेरपा अमिताभ कांत ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्व नेताओं ने किसी भी महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल ढांचे को मजबूत करने पर सहमति जताई है। संवाददाता सम्मेलन में जारी नई दिल्ली घोषणा पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य देखभाल ढांचा को लचीला, समान, सतत और समग्र बनाया जाएगा जिससे सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा का लक्ष्य हासिल किया जा सके। अगले दो-तीन वर्षों में सभी देश पोलियो, मलेरिया, ट्यूबरक्लोसिस, एड्स, हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों के उन्मूलन के लिए एकजुटता से काम करेंगे। सभी देशों ने कोविड जैसी महामारियों से निपटने के लिए शोध पर भी सहमति जताई है।

congress committee : पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने पर प्रज्ञा निर्वाणी को कांग्रेस पार्टी का नोटिस

G-20 summit घोषणा पत्र में स्वास्थ्य सेवा के लिए वित्त उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा गया है कि महामारियों से बचाव, निपटाने की तैयारी और त्वरित कार्रवाई के लिए व्यापक तौर पर धन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संगठन, विभिन्न देशों के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच तालमेल बनाने की पहल की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU