मारवाड़ी युवा मंच और अग्रवाल सभा का निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर

शिविर का मुख्य उद्देश्य उन सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना है, जिनके हाथ–पैर किसी बीमारी, दुर्घटना या जन्मजात विकार के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। आयोजन समिति द्वारा लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, बैसाखी आदि उपकरण पूर्णत: निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।

नाप एवं पंजीयन हेतु 20 दिसंबर को उपस्थित होना अनिवार्य होगा, क्योंकि विशेषज्ञों की टीम उसी दिन लाभार्थियों का उचित माप लेकर प्रत्यारोपण हेतु तैयारी करेगी। समिति ने बताया कि कृत्रिम अंग सटीक नाप लेने के बाद ही लगाए जाते हैं, इसलिए पंजीयन दिवस पर उपस्थित होना आवश्यक है।

लाभार्थियों को पंजीयन के समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं विकलांग प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) लाने की सलाह दी गई है।यह शिविर नगर के अग्रवाल धर्मशाला में प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा।

समिति ने क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस सेवा का लाभ उठाएँ जाने की अपील की है साथ ही संपर्क नम्बर भी जारी किया गया है । जरूरत मंद व्यक्ति निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं । अजय अग्रवाल 8889929900 , आयुष अग्रवाल 9584885000 , नेहा अग्रवाल 8770958658 , कंचन अग्रवाल 8770177511, पियुष अग्रवाल 9644385036 तथा यश अग्रवाल 7772088567 .

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *