Charama News Today : नौकरी लगाने के नाम पर ठगी

Charama News Today :

Charama News Today : नौकरी लगाने के नाम पर ठगी

 Charama News Today : चारामा ! थानाक्षेत्रार्न्तगत रेलवे और चपरासी के पद पर नौकरी  लगाने के नाम पर 11 लाख 48 हजार रूपये की ठगी करने का मामला थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रीतराम नेताम पिता मानसिंग नेताम 50 वर्ष निवासी भुईगाँव थाना चारामा के द्वारा थाने में शिकायत देते हुए बताया कि वर्ष 2019 के दिसम्बर माह मे सिदेसर निवासी विमल जैन निवासी सिदेसर ने मुझसे मुलाकात कर रेलवे मे नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख 50 हजार रूपये और जेपरा हाईस्कूल मे खाली पड़े चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के लिए 01 लाख 75 हजार रूपये लगने की बात बताई !

 Charama News Today :  जिस पर प्रीतराम के द्वारा उसकी लडकी धनेश्वरी नेताम का ग्राम जेपरा में चपरासी पद पर नौकरी लगाने के लिए 01 लाख 25 हजार और लडका भानुप्रकाश नेताम के रेलवे मे नौकरी लगाने के लिए 02 लाख 50 हजार रूपये देने की बात विमल जैन से पक्की हुई और 26 दिसम्बर 2019 को ग्राम गोलकुम्हड़ा मे प्रीतराम के द्वारा विमल जैन को एडवांस के रूप में 01 लाख 25 हजार रूपये नगद और लड़का और लड़की के ऑरिजनल मार्कसीट दिया था।

 Charama News Today :  उसी दिन गाँव के खुमेश्वर साहु ने भी दो लाख रूपये, हरीबल धुर्वा निवासी किलेपार ने दो लाख 30 हजार रूपये, रिकेश मंडावी निवासी किलेपार ने 01 लाख 25 हजार रूपये, खेरवाहरा राम निर्मलकर निवासी तारी ने 01 लाख 25 हजार रूपये कुल 08 लाख 30 हजार रूपये दिये गये। कुछ महिनो बाद विमल जैन ने नौकरी लगने की बात कही और बाकि बचे पैसो की माँग की।

 Charama News Today :  जिस पर 20 दिसम्बर 2020 को ग्राम गोलकुम्हडा मे पुनः 02 लाख 25 हजार रूपये मेरे द्वारा खुमेश्वर साहु ने 93 हजार रूपये कुल 11 लाख 48 हजार रूपये गवाह रिकेश मंडावी के समक्ष दिये। जिसके बाद से विमल जैन के द्वारा लगातार नौकरी लगने की बात कही गई।

समय बीतने पर सभी ने जब नौकरी नही लगने पर पैसे वापस मांगे तो विमल ने पैसे वापस देने की बात भी कही, लेकिन 01 सितम्बर 2022 को जब सभी उसके घर सिदेसर पहुँचे तो उसने पैसे वापस नही देने और जो चाहे वह कर लेने की बात कही। एंव सभी से गाली गलौच भी किया। सभी के द्वारा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहने पर उसने जहाँ चाहे वहाँ शिकायत करने की बात कही।

जातिसूचक गाली भी दिया एंव जाने से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद प्रीतराम नेताम के द्वारा चारामा थाने में विमल जैन के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया। जिस पर पुलिस ने विमल कुमार जैन पिता स्व. झाडुराम जैन निवासी ग्राम सिदेसर के खिलाफ धारा 294,420,506,अनुसुचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 की 3-1 एस के तहत मामला दर्ज किया है और जॉच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU