Dantewada News Today : कलेक्टर ने जिले का पहला सोशल साइंस पार्क का किया उद्घाटन

Dantewada News Today :

Dantewada News Today स्कूल के अनुभव को साझा करते हुए बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने किया प्रेरित

दंतेवाड़ा !  कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज बारसूर जवाहर नवोदय विद्यालय का भ्रमण कर वहां बने समाजिक विज्ञान ( सोशल साइंस ) पार्क का उद्घाटन किया।

Dantewada News Today साइंस पार्क ज्ञान वर्धक सामानों से सजा हुआ है।इससे बच्चों को खेल खेल में विज्ञान को समझने में आसानी होगी।कलेक्टर ने बारीकियों से पार्क का अवलोकन किया।और बच्चों के द्वारा बनाई गई पार्क की प्रशंसा करते हुए बच्चों को बधाई भी दी। साइंस पार्क को लेकर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।

Dantewada News Today तत्पश्चात बच्चों के द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। कलेक्टर नंदनवार ने अपने उदबोधन में जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि मेरी पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई है और इस बात पर मुझे गर्व है। श्री नंदनवार ने अपने स्कूल के अनुभव को साझा करते हुए बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने प्रेरित किया।

Dantewada News Today उन्होंने कहा कि खेती-बाड़ी करना महेनत का काम है लेकिन पढ़ाई करना आसान काम है। आप सभी बच्चों को यहां सारी सुविधाएं मिल रही है। आप महेनत करें अपनी प्रतिभाओं को निखारे।

अपने स्कूल और जिले के नाम रोशन करें। इस दौरान कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमना की। इस अवसर पर प्रचार्य श्री धर्मेंद्र कुमार यादव सहित शिक्षकगण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU