बैतारी‌ में पहली बार आयोजित होगा एफपीएल, ड्युज गेंद से खेले जायेंगे सभी मैच…

सरायपाली। फुलझर‌ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पहली बार फुलझर‌ क्रिकेट संघ और मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब‌ बैतारी के तत्वावधान में 3 जनवरी से यह प्रतियोगिता शुरू होगी। जिसमे फुलझर‌ अंचल के होनहार खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इसके लिए आठ मालिक टीम खरीद चुके हैं जिसमें टीम का नाम एस एस टर्मिनेटर, वृंदावन वारियर्स, चौधरी स्ट्राइकर, विराट आरपी इलेवन, डेंजरस दृश्यम, समृद्धि राइजिंग स्टार, एन एन किंग रेडर, ग्रेन‌ रिवेंज के द्वारा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। स्पर्धा में कुल 8 टीम भाग लेंगे। प्रत्येक टीम को 3-3 लीग मैच खेलना होगा।

बैतारी के दीना काशी मैदान में आयोजित स्पर्धा का मेगा फाइनल 10 जनवरी को खेला जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर एफपीएल के चेयरमैन सुनील साहू और पीसीएस सचिव चुड़ामणि साहू ने बताया कि यह स्पर्धा फुलझर‌ अंचल के अव्वल खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। पूरे प्रतियोगिता का आनलाइन स्कोरिंग के साथ साथ यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जायेगा। जिसका आनंद दर्शक घर बैठे ले सकेंगे। प्रतियोगिता को लेकर एफपीएल कमेटी की बैठक समय-समय पर हो रही है तथा इसके आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टूर्नामेंट के प्रायोजक मित्रता फीट क्लब होगा। जबकि खिलाड़ियों के लिए कई आकर्षक ईनाम दिये जायेंगे। सभी टीम मालिकों और उनके अधिकारियों के लिए बैठक व्यवस्था स्पेशल रुप से किया जा है।

Related News