मुंगेली। बिलासपुर और मुंगेली में लोमड़ी के हमले से लोग दहशत में हैं। मुंगेली में 12 से ज्यादा लोगों पर हमला करने वाले लोमड़ी के झुंड अब रतनपुर के जंगल आ गए हैं। वन परिक्षेत्र में स्थित कुवांजाति गांव में चार लोगों पर अटैक हुआ है। लोमड़ी ने बुधवार को एक ग्रामीण पर सबसे पहले हमला किया, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने पहुंचे तीन और लोगों को भी हमला कर घायल कर दिया।
https://aajkijandhara.com/2-accused-arrested-for-smuggling-ganja/
इससे पहले लोरमी तहसील के 5 गांवों में पिछले 6 दिनों से लोग डर के साए में है। यहां शुक्रवार और शनिवार (20-21 सितंबर) को लोमड़ी के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया। इसमें करीब 8 लोग घायल हुए। इसके बाद से अब तक 12 से ज्यादा लोग इनकी चपेट में आए हैं। खास बात यह है कि शाम होते ही इन लोमड़ी का झुंड रिहायशी इलाकों में लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच रहा है। अब ग्रामीण हाथों में लाठी लेकर गांव और आसपास घूम रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग से कोई सहायता नहीं मिल रही है।