Government College Farasgaon : महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
Government College Farasgaon : कोंडागांव :- शासकीय महाविद्यालय फरसगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद तथा महात्मा गांधी एवं मां छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित किया गया।
संस्था के प्राचार्य डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ स्वयंसेवक मुकेश कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात लक्ष्य गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी तीरथ बरिहा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्य के संबंध में विस्तार से बताया गया एवं वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
Kondagaon : शारदीय नवरात्र को लेकर बड़ेडोंगर में ज्योति कलश स्थापना समिति की हुई बैठक….देखे VIDEO
Government College Farasgaon : राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार सम्मान समारोह एवं स्थापना दिवस का आयोजन रायपुर में दिनांक 23 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया था जिसमे शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए इस महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी सराहना महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त सहायक प्राध्यपकों के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मनीराम जांगड़े सीमा बघेल, चंपा मरकाम, सुलोचना सलाम, राजेंद्र मरकाम, रेखा तिवारी, डॉ पुष्पा खिलाड़ी, अभिषेक ठाकुर समस्त कर्मचारी एवं समस्त स्वयं सेवक अपस्थित रहे।