बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में छठवां दीक्षांत समारोह 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय में इस कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार समारोह में पहली बार मेरिट सूची में शामिल छात्रों के साथ-साथ टॉप-10 छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में कुल 63 छात्रों को 92 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 49 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं। इसमें 29 दानदाताओं द्वारा प्रायोजित गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय स्थापना के बाद पहली बार 63 शोधार्थियों को उपाधि दी जाएगी।
कुलपति एडीएन वाजपेयी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रामेन डेका करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
कुलपति प्रो. वाजपेयी ने बताया कि समारोह के प्रथम सत्र में पूर्व राष्ट्रपति और अतिथियों के साथ-साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, जिले के सभी विधायक धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया और महापौर पूजा विधानी भी मौजूद रहेंगी।