Former assembly speaker पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने महतारी हुंकार रैली में शामिल माताओं और बहनों का माना आभार

Former assembly speaker

 भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Former assembly speaker  महतारी हुंकार रैली

Former assembly speaker कसडोल ! 11 नवंबर 2022 एक ऐतिहासिक दिन का गवाह बना न्यायधानी बिलासपुर ! जब छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं ने बिलासपुर में एकत्रित होकर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ हुंकार भरी ! भूपेश बघेल की वादाखिलाफी को लेकर महतारी हुंकार रैली निकाली !

Former assembly speaker छत्तीसगढ़ राज्य के कोने-कोने से 11 नवंबर को अपने घरों से निकलकर महिलाएं बिलासपुर पहुंची थी , भूख और प्यास की परवाह किए बगैर ! क्योंकि उन्हें अपने घर की फिक्र थी, अपने परिवार की फ्रिक है, अपने राज्य की फिक्र है !

Former assembly speaker भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो शराबबंदी का वादा किया था , उस पर महिलाओं ने भरोसा करके सन 2018 में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ राज्य की सत्ता सौंपी थी !

Former assembly speaker महिलाओं ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर एतबार कर , एक सपना देखा कि उसका पति जो रोज शराब पीकर घर आता है , घर की चीजों को बेच बेच कर शराब पी जाता है ! बच्चे अन्न को तरसते हैं ! छत्तीसगढ़ राज्य में शराबबंदी होने से घर की हालत सुधरेगी !

Former assembly speaker छत्तीसगढ़ राज्य में शराबबंदी के लिए कांग्रेस को घोषणा पत्र में लिखने के लिए किसी ने मजबूर नहीं किया था ! यहां सत्ता में आने के लिए कांग्रेस के वर्तमान नेताओं ने , घोषणा पत्र में शराबबंदी को शामिल किया था !

आज शराबबंदी की बात करने पर कांग्रेस पार्टी के कर्ता-धर्ता विषय से भटका कर अनर्गल बयान देते हैं ! कभी कमेटी गठित करने की बात करते हैं,कभी सरपंच द्वारा लिख कर देने पर शराब भट्टी बंद करने की बात करते हैं !

कभी शराबबंदी की बात करने पर , छत्तीसगढ़ राज्य में ट्रेनें क्यों बंद है ? कहने लग जाते हैं …. तो कभी मध्यप्रदेश में पहले शराब बंदी करवाएं बीजेपी वाले ! यह कहने लग जाते हैं ! जबकि मध्यप्रदेश में शराबबंदी की बात कभी भी बीजेपी के नेताओं ने नहीं की है , चुनाव जीतने के लिए !

कुल मुद्दा यह है कि शराबबंदी की बात करने पर वर्तमान कांग्रेस सरकार के नेता मुंह छुपाने लगते हैं , बगले झांकने लगते हैं ! क्योंकि गंगाजल की कसम खाकर जो कहा था उसे 4 साल में भी पूरा नहीं कर पाए !

छत्तीसगढ़ राज्य की माताओं और बहनों का गुस्सा इसी बात पर फूटा…. कल दिनांक 11 नवंबर 2022 को बिलासपुर में !

जब करीब एक लाख से भी अधिक की संख्या में महिलाएं बिलासपुर में शराबबंदी ( शराब की होम डिलीवरी ) , रेडी टू ईट को चलाने वाली करीब चालीस हजार महिलाओं को रोजगार से वंचित करने को ले कर “महतारी हूंकार रैली” निकाली !

महिलाओं ने अपने साथ हो रहे धोखा व अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने छत्तीसगढ़ राज्य के कोने-कोने से कल बिलासपुर पहुंची थी !

महिलाओं की इस भीड़ को देखकर कल केंद्रीय मंत्री महिला बाल विकास विभाग की श्रीमती स्मृति ईरानी बोली , सन 2023 में भूपेश बघेल की विदाई तय है !

बलौदाबाजार जिला के कसडोल विधानसभा व बिलाईगढ़ विधानसभा से भी भारी संख्या में महिलाएं इस रैली में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंची थी !

बिलासपुर में आयोजित “महतारी हुंकार रैली “में शामिल समस्त माताओं एवं बहनों के साथ समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट किया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल नें !

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की वादाखिलाफी और अराजक सरकार के खिलाफ आयोजित इस विशाल रैली में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं ने यह तय कर दिया है कि कांग्रेस के कुशासन का अंत सुनिश्चित है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU