(forgery) फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी गिरफ्तार : जीवित महिला की फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर श्रमिक मृत्यु दिव्यांग सहायता योजना से धोखाधड़ी, देखिये Video

(forgery) फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी गिरफ्तार 

(forgery) बलौदाबाजार। जीवित महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर श्रमिक मृत्यु दिव्यांग सहायता योजना से धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।

बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना पुलिस ने शासकीय योजनाओं में फर्जीवाडा कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिवित महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर श्रम विभाग से श्रमिक मृत्यु दिव्यांग सहायता योजना के तहत धोखाधड़ी कर पैसा को फ़र्जी तरीके से निकाला गया शासकीय योजना के नाम पर 1 लाख की राशि को फर्जी रूप से निकाला गया पालारी थाना पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप, बायोमैट्रिक डिवाईस, मोबाईल फोन एवं घटना से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज को जप्त किया है आरोपियों के द्वारा सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है ।

(forgery) आज प्रेसवार्ता आयोजित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे ने बताया की शासन की श्रमिक मृत्यु सहायता योजना जिस योजना के तहत 1 लाख हितग्राही को प्रदान की जाती है इस योजना के तहत एक मामला सामने आया जिसमें जीवित महिला संतरा बाई जिसको मृत बताकर इनके नाम से राशि निकाला गया है !

(forgery) जिसमें मंजू मनहरे जो छत्तीसगढ भवन सहनिर्माण मजदूर संघ की सदस्य है जो उक्त संघ के उपाध्यक्ष राजेश मधुकर से मिलकर साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारी से जिसमे शामिल है जिनके द्वारा संतरा बाई का आधार कार्ड, राशन कार्ड, व अन्य दस्तावेज फर्जी तरीके से प्राप्त किया गया और बैंक में नॉमिनी के नाम पर खाता भी खुलवाया गया और फर्जी तरीके से खाते में पैसा डलवाकर उसको आपस में बांट लिया गया बाद में जब पटवारी प्रतिवेदन में पता चला कि संतरा बाई जीवित है तो आरोपियों के द्वारा अपना अपराध छुपाने के लिए 1 लाख फिर से श्रम विभाग में जमा कराया गया तो इस प्रकार से एक गिरोह काम कर रहा है जो कि फर्जी तरीके से गरीब लोगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड प्राप्त कर उनके नाम पर फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर विभिन्न योजनाओं से पैसा निकाला जाता है तो इस प्रकार से धोखाधड़ी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

 

1 thought on “(forgery) फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी गिरफ्तार : जीवित महिला की फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर श्रमिक मृत्यु दिव्यांग सहायता योजना से धोखाधड़ी, देखिये Video”

  1. I’m truly enjoying the design and layout of your website.
    It’s a very easy on the eyes which makes it much more enjoyable for me to come
    here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme?
    Fantastic work!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU