वन मंत्री केदार कश्यप ने किया इंदरू केवट नेचर पार्क का लोकार्पण

:अनूप वर्मा:

चारामा: विकासखंड के ग्राम जैसाकर्रा में बुधवार को नाव निर्मित इंदरू केंवट नेचर पार्क का भव्य लोकार्पण किया गया। लगभग 50 लाख रुपए की लागत से तैयार यह नेचर पार्क अब बस्तर अंचल में पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति पर्यटन का नया आकर्षण बनने जा रहा है।


परिक्षेत्र के ग्राम जैसाकर्रा में इस नेचर पार्क का निर्माण 49 लाख 85 हजार रूपए की लागत से किया गया है। नेचर पार्क के लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह नेचर पार्क बहुत अच्छा बना है। भविष्य में इसका और विकास किया जाएगा। इसके विकास में नेचर को ध्यान रखे और कांक्रीट का ज्यादा उपयोग न किया जावे। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि हमारा बस्तर वनों से आच्छादित है। इसके महत्व को समझें और इसका संरक्षण करते हुए वनोंपज के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र की विधायक सावित्री मण्डावी ने कहा कि इंदरू केंवट नेचर पार्क का आज लोकार्पण हो रहा है, इस नेचर पार्क से आम लोगों को फायदा मिलेगा, साथ ही पर्यवरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा हम सब का दायित्व है। उन्होंने वन मंत्री जी से इस नेचर पार्क में बंबू राफ्टिंग के लिए सहयोग प्रदान करने की मांग की। वही ग्राम जैसा कर राकेश सरपंच रवि लाल नायक के द्वारा वन मंत्री को ज्ञापन सौंप कर पार्क में जल कुप (बोर वेल्स) करने,पार्क में बिजली की ओर स्ट्रीट लाइट प्रदान करने, पार्क में बैठने के लिए आरामदायक बेंच स्थापित करने, पार्क में बोटिंग की व्यवस्था करने, पार्क में बाल उद्यान एवं खेल उपकरण लगाए जाने, सहित ग्राम के गेंदरा और इमली तालाब में रिटर्निंग वाल निर्माण की मांग की।


चारामा परिक्षेत्र के सिरसिदा बीट के कक्ष क्रमांक 1474 में वित्तीय वर्ष 2024-25 में पर्यावरण वानिकी मद से 49 लाख 85 हजार रूपए की लागत से इंदरू केंवट नेचर पार्क जैसाकर्रा का निर्माण किया गया है, जो लगभग दो हेक्टेयर वन भूमि में फैला है। पर्यावरणीय शिक्षा, वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और प्रकृति संरक्षण की भावना को जन-जन तक पहुंचाना तथा स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, पर्यटकां और शोधार्थियों को प्रकृति के समीप लाना इसका मुख्य उद्देश्य है ताकि वे वन, वनस्पति, जीव-जंतु और पारिस्थितिकी के महत्व से अवगत हो सकें। उक्त नेचर पार्क में एक प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, पर्यटकों के लिए नेचर ट्रेल्स, लॉन एरिया, गार्डन, ओपन जिम, छोटे बच्चों हेतु प्ले एरिया, बैठने हेतु पैगोडा निर्माण, फव्वारा, शौचालय, पौधों की सिंचाई के लिए ओवरहेड टैंक एवं बंबू सैटम आदि का निर्माण किया गया है। यहां 40 प्रकार के फूलदार पौधे, 50 वृक्ष प्रजाति के पौधे, 20 प्रजाति के औषधीय पौधे तथा 17 प्रजाति के बांस के पौधों को रोपण किया गया है। इसका संचालन वन प्रबंधन समिति जैसाकर्रा द्वारा किया जाएगा।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम, आलोक सिंह ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा,प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही. श्रीनिवास राव, नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष श्री भुनेश्वर नागराज, मुख्य वन संरक्षक कांकेर राजेश चंदेले, डी.एफ.ओ. रौनक गोयल, टेकेश्वर जैन, नरेन्द्र यादव, नंदकुमार ओझा, सरपंच जैसाकर्रा रविलाल नायक, एसडीएम चारामा नरेंद्र बंजारा, अनुविभागीय अधिकारी वन जसवीरसिंह मरावी, तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ल सहित जनपद सदस्य, वन प्रबंधन समिति के सदस्यगण, वन विभाग के सभी कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मौजूद थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *